वेस्टइंडीज को जल्दी समेटना चाहते हैं ईशांत

Webdunia
रविवार, 10 जुलाई 2011 (12:34 IST)
FILE
भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा तीसरे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी पैवेलियन भेजकर अपनी टीम को तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 से जीत दिलाना चाहते हैं।

ईशांत ने अब तक श्रृंखला में दो बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट चटकाए हैं। इस 22 वर्षीय ने कहा कि उन्होंने देखा है कि विंडसर पार्क में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बाउंसर खेलने में असहज हैं।

उन्होंने कहा कि अगर आप इस पिच को देखो तो यह बाउंसर खेलने के लिये आसान नहीं है। यह धीमी पिच है और हमें इस पर धैर्य बरतना होगा और वे जितने कम रन बनाते हैं, हमारे लिए अच्छा होगा। ईशांत ने अभी तक श्रृंखला में 15.13 के औसत और 2.95 के इकोनोमी रेट से 22 विकेट चटकाए हैं।

वेस्टइंडीज की टीम अभी 81 रन की बढ़त बनाए हैं और दूसरी पारी में उसके चार विकेट बचे हुए हैं। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या