श्रीलंका ने पाक को 19 रनों से हराया

Webdunia
शुक्रवार, 12 जून 2009 (22:00 IST)
तिलकरत्ने दिलशान की आक्रामक पारी के बाद अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने ट्वेंटी-20 विश्वकप के सुपर आठ चरण के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 19 रन से हराया।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 150 रन बनाए, जिसमें दिलशान ने 39 गेंद में 46 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तानी टीम नौ विकेट पर 131 रन ही बना सकी। कप्तान यूनिस खान ने 37 गेंद में पांच चौकों की मदद से 50 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिला सका।

PTI
श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को दो विकेट मिले। पाकिस्तान को कल न्यूजीलैंड से भिड़ना है जबकि श्रीलंकाई टीम 14 जून को आयरलैंड से खेलेगी।

इससे पहले आखिरी ओवरों में लगातार विकेट गिरने से श्रीलंका अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सका और सात विकेट पर 150 रन ही बना पाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाजों सनथ जयसूर्या और तिलकरत्ने दिलशान ने नौ ओवर में 81 रन बना डाले। इसके बाद शाहिद अफरीदी और सईद अजमल ने पाकिस्तान को मैच में लौटाया।

श्रीलंका ने दस ओवर में एक विकेट पर 86 रन बना लिए थे लेकिन 15वें ओवर के आखिर में स्कोर चार विकेट पर 120 रन हो गया। जयसूर्या ने 24 गेंद में 26 और दिलशान ने 39 गेंद में 46 रन बनाए।

अफरीदी और अजमल के गेंदबाजी संभालने के बाद श्रीलंका के लिए रन बनाना मुश्किल हो गया और डैथ ओवरों में कई विकेट गिरे। श्रीलंकाई टीम आखिरी पांच ओवर में सिर्फ 30 रन बना सकी जबकि चार विकेट भी गँवाए। पाकिस्तान के लिए अफरीदी अजमल और गुल ने दो दो विकेट लिए।

जयसूर्या और दिलशान ने श्रीलंका को धमाकेदार शुरूआत दी। सोहेल तनवीर की लय इतनी खराब थी कि उन्होंने अपने पहले दो ओवर में 12 की बजाय 20 गेंद फेंकी। जयसूर्या और दिलशान ने पहले ओवर में 18 और तीसरे में 11 रन ले डाले। दोनों जबर्दस्त आक्रामक अंदाज में खेल रहे थे। जयसूर्या को नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर अफरीदी ने यूनिस खान के हाथों लपकवाया। उन्होंने 24 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए।

दिलशान को भी पेशावर के इस पठान ने बोल्ड किया। वह कट शाट खेलने के प्रयास में चूके थे। इन दोहरे झटकों का असर श्रीलंकाई रनगति पर पड़ा जिससे कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने दबाव में आ गए। संगकारा 15 रन बनाकर अजमल का शिकार हुए। ऊँचा शॉट खेलने के प्रयास में आगे निकले संगकारा को कामरान अकमल ने स्टम्प आउट किया। श्रीलंका का स्कोर इस समय तीन विकेट पर 110 रन था।

चामरा सिल्वा (8) को 17वें ओवर में उमर गुल ने धीमी गेंद पर आउट किया। अगले ओवर में जयवर्धने (19) अफरीदी की गेंद पर पैवेलियन लौटे। जेहान मुबारक (5) और नुवान कुलशेखरा (2) आखिरी ओवर में आउट हुए। गुल ने कुलशेखरा को पगबाधा आउट किया जबकि मुबारक रन आउट हुए।

पाकिस्तान की शुरूआत बेहद खराब रही और तीसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज सलमान बट को मैथ्यूज ने पैवेलियन भेज दिया। उस समय पाकिस्तान का खाता भी नहीं खुला था। छठे ओवर में पाकिस्तान को दोहरे झटके लगे, जिससे टीम उबर नहीं सकी। मलिंगा की पहली गेंद पर पूर्व कप्तान शोएब मलिक आउट हो गए जिनका कैच नुवान कुलशेखरा ने लपका। तीसरी गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल रन आउट हुए।

मलिक ने 20 गेंद में 28 रन बनाए, जिसमें पाँच चौके शामिल हैं। पाकिस्तान का स्कोर छठे ओवर में 35 रन पर तीन विकेट था। इसके बाद यूनिस और मिसबाह उल हक ने 66 रन की साझेदारी की। इसे मुरलीधरन ने तोड़ा और 16वें ओवर में पाकिस्तान को फिर दो झटके दिये। पहले उन्होंने मिसबाह को सिल्वा के हाथों लपकवाया। फिर शाहिद अफरीदी को पैवेलियन भेजा जो अपना खाता भी नहीं खोल सके।

दूसरे छोर से विकेट गिरते देख यूनिस की एकाग्रता भी भंग हुई और वह मलिंगा की गेंद पर ऊँचा शॉट खेलने के प्रयास में चूके लेकिन विकेट के पीछे संगकारा ने कैप लपकने में गलती नहीं की। इसके बाद से पाकिस्तानी टीम मैच में नहीं लौट सकी।

श्रीलंका-पाकिस्तान मैच का ऑनलाइन स्कोर कार्ड

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

IND vs SA : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चमक बिखेरने उतरेंगे भारत के दूसरी श्रेणी के स्टार

Thala for a reason, डोनाल्ड ट्रम्प की जीत में धोनी का योगदान? तस्वीर हुई वायरल

रातोरात खराब टीम नहीं बन जाती, न्यूजीलैंड के कप्तान ने भारतीय टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

श्रेयस अय्यर ने रणजी में मचाया कोहराम, IPL Mega Auction में यह टीम लगा सकती है बड़ी बोली

बिहार सरकार ने पटना में क्रिकेट स्टेडियम के पुनर्विकास के लिए BCCI के साथ MoU किया