सट्टेबाज को नहीं जानते हरभजन और युवराज

Webdunia
मंगलवार, 11 अक्टूबर 2011 (18:00 IST)
युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने लंदन के सट्टेबाज मजहर मजीद के इन कथित दावों को बकवास बताया कि वह भारत के इन शीर्ष क्रिकेटरों से ‘संपर्क’ कर सकता था। इन क्रिकेटरों ने साथ ही कहा कि वे कभी मजीद से नहीं मिले।

मजीद ने अब बंद हो चुके टेब्लायड ‘न्यूज आफ द वर्ल्ड’ के अंडरकवर रिपोर्टर मजहर महमूद द्वारा किए स्टिंग ऑपरेशन में बातचीत के दौरान यह दावा किया था। स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी पाकिस्तानी क्रिकेटरों के खिलाफ आपराधिक सुनवाई के दौरान जूरी और न्यायाधीश के सामने रिकॉर्डिड बातचीत सुनाई गई।

FILE
हरभजन ने जहां कार्रवाई की धमकी दी वहीं युवराज ने सुनवाई के दौरान अपना नाम सामने आने की रिपोर्ट को बकवास करार दिया।

नागपुर में चैलेंजर सिरीज में खेल रहे हरभजन ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि यह व्यक्ति कौन है। मैं कभी उससे नहीं मिला। निश्चित तौर पर हम उसके खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे। मुझे नहीं पता कि यह कानूनी कार्रवाई होगी या कुछ और।’’

इस ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘‘लेकिन निश्चित तौर पर मैं इसे बीसीसीआई के ध्यान में लाऊंगा और मुझे पूरा भरोसा है कि वह इन लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे जो खेल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

युवराज ने इस रिपोर्ट को बकवास करार देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘..और कौन है मजीद। बिलकुल बकवास। नहीं जानता, कभी नहीं मिला।’’ नाराज युवी ने कहा, ‘‘भारत में समस्या यह है कि अगर कोई कहे कि मुर्गे ने अंडा दिया है तो यह खबर बन जाती है। यह सच है या नहीं, यह मायने नहीं रखता।’’

मीडिया रिपोटरें के मुताबिक मजीद ने इन दो भारतीय क्रिकेटरों के अलावा कई अन्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के नाम लिए थे जिन्होंने इन दावों को खारिज किया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के खिलाफ सुनवाई के चौथे दिन इन खिलाड़ियों के नाम सामने आए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान की एक और धमाकेदार जीत, संयुक्त अरब अमीरात को 69 रनों से हराया

पहले टेस्ट के बाद आई ऑस्ट्रेलिया के लिए खुशखबरी, फिट हुआ यह ऑलराउंडर

Under-19 एशिया कप: भारत ने जापान को 211 रनों से दी शिकस्त

ऑस्ट्रेलिया में वनडे श्रृंखला खेलने पहुंची भारतीय महिला टीम का उड़ाया फैंस ने मजाक (Video)

पुजारा की पाठशाला से मिला एडिलेड जीतने का मंत्र, गुलाबी गेंद से इस समय बचना जरूरी