हरभजन ने जहां कार्रवाई की धमकी दी वहीं युवराज ने सुनवाई के दौरान अपना नाम सामने आने की रिपोर्ट को बकवास करार दिया।
नागपुर में चैलेंजर सिरीज में खेल रहे हरभजन ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि यह व्यक्ति कौन है। मैं कभी उससे नहीं मिला। निश्चित तौर पर हम उसके खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे। मुझे नहीं पता कि यह कानूनी कार्रवाई होगी या कुछ और।’’
इस ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘‘लेकिन निश्चित तौर पर मैं इसे बीसीसीआई के ध्यान में लाऊंगा और मुझे पूरा भरोसा है कि वह इन लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे जो खेल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।’’
युवराज ने इस रिपोर्ट को बकवास करार देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘..और कौन है मजीद। बिलकुल बकवास। नहीं जानता, कभी नहीं मिला।’’ नाराज युवी ने कहा, ‘‘भारत में समस्या यह है कि अगर कोई कहे कि मुर्गे ने अंडा दिया है तो यह खबर बन जाती है। यह सच है या नहीं, यह मायने नहीं रखता।’’
मीडिया रिपोटरें के मुताबिक मजीद ने इन दो भारतीय क्रिकेटरों के अलावा कई अन्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के नाम लिए थे जिन्होंने इन दावों को खारिज किया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के खिलाफ सुनवाई के चौथे दिन इन खिलाड़ियों के नाम सामने आए। (भाषा)