सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करे बीसीसीआई

Webdunia
मंगलवार, 30 अगस्त 2011 (16:10 IST)
पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव और मोहम्मद अजहरूद्दीन ने बीसीसीआई को राष्ट्रीय खेल महासंघ बनाकर आरटीआई अधिनियम के तहत लाने का समर्थन किया। इसका प्रस्ताव राष्ट्रीय खेल विकास विधेयक में रखा गया है।

विधेयक पर आज कैबिनेट में चर्चा की जाएगी। वहां से मंजूरी मिलने के बाद इसे संसद के मौजूदा मानसून सत्र में ही पेश किए जाने की उम्मीद है।

बीसीसीआई जैसे स्वायत्त संस्थान और भारतीय ओलिंपिक संघ ने विधेयक का विरोध किया है। कपिल ने हालांकि कहा कि बीसीसीआई को कानून तोड़ने के बारे में नहीं सोचना चाहिए।

भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान ने भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित एक सेमिनार में कहा, ‘यदि सरकार कोई नियम बनाती है तो बीसीसीआई को दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। बीसीसीआई स्वायत्त रूप से भी काम कर सकती है लेकिन सरकार के दिशानिर्देशों की उपेक्षा करके नहीं।’ वहीं मुरादाबाद से कांग्रेस सांसद अजहर ने कहा कि बीसीसीआई को नियमों में रियायत नहीं दी जानी चाहिए।

उन्होंने संसद से बाहर पत्रकारों से कहा, ‘यह विधेयक खेल ईकाइयों के लिए अच्छी बात है। यह सभी खेल महासंघों के लिए होना चाहिए और किसी को रियायत नहीं मिलनी चाहिए।’ वहीं बीसीसीआई इस विधेयक के दायरे में आने के लिए अभी भी तैयार नहीं है।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘मैंने अभी विधेयक नहीं देखा है। पहले मुझे मसौदा देखना होगा। यह आरटीआई के अधीन कैसे आ सकता है जबकि हम सरकार से कोई अनुदान नहीं लेते।' (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

Year Ender 2024 : भारतीय खेलों के लिए ऐतिहासिक सफलताओं से भरा रहा वर्ष 2024

उसे ऐसी सजा दो कि कोई दोहराने की जुर्रत न करें, हेड पर भड़के सिद्धू, बताया भारत का अपमान

युवा ओपनर से खुश तो सीनियर ओपनर से क्यों निराश है डेविड वॉर्नर?

Kho Kho World Cup का आया शेड्यूल, भारत का पहला मुकाबला इस पड़ोसी देश से

यशस्वी जायसवाल नॉट आउट था, BCCI के उपाध्यक्ष से आई प्रक्रिया