स्ट्रास संभालेंगे कप्तानी की कमान

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (02:12 IST)
इंग्लैंड के ब ाए ँ हाथ के सलामी बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रास वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। कप्तान माइकल वान की अंगुली टूट जाने के कारण स्ट्रास को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

समाचार पत्र 'द सन' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार स्ट्रास को पूर्व उप कप्तान एंड्रयू फ्लिंटाफ पर तरजीह देते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। पिछली गर्मियों में पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में स्ट्रास के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 3-0 से धो दिया था।

गौरतलब है कि 32 वर्षीय वान गुरुवार को यॉर्कशायर की तरफ से खेलते हुए हैंपशायर के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क की गेंद पर अपने दाएँ हाथ की अंगुली तुड़वा बैठे थे।

यॉर्कशायर के फिजियो स्काट मैक एलीस्टर ने कहा कि वॉन तीन या चार सप्ताह के तक खेल से दूर हो सकते हैं, लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या