स्वान की पार्टी बाकी है मेरे दोस्त

Webdunia
रविवार, 28 अगस्त 2011 (23:22 IST)
ग्रीम स्वान ने भारतीय बल्लेबाजों को चौथे टेस्ट मैच में अपने स्पिन जाल में फंसा दिया था लेकिन इंग्लैंड के इस स्पिनर का मानना है कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है और उन्हें उम्मीद है कि अगले 18 महीनों में कड़ी श्रृंखलाओं के दौरान वह अपने करियर के शिखर पर रहेंगे।

स्वान ने इंग्लैंड को भारत पर 4-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने ओवल में अंतिम टेस्ट मैच में नौ विकेट लिए। हालांकि चार मैच की श्रृंखला में अधिकतर समय उन्होंने अपने साथी तेज गेंदबाजों को भारतीय बल्लेबाजों पर हावी होते हुए देखा।

पहले तीन टेस्ट मैच में केवल चार विकेट लेने वाले स्वान ने ‘संडे मिरर’ से कहा, ‘मैं इन गर्मियों में कुछ खास नहीं कर पाया। यदि आप ओवल मैच हटा दो तो मेरे लिए ये गर्मियां काफी आसान रही। मैं केवल दूसरी स्लिप में खड़े होकर जिम्मी एंडरसन, क्रिस ट्रेमलेट और स्टुअर्ट ब्रॉड को सभी विकेट लेते हुए देखता रहा।

उन्होंने कहा मैं जानता हूं कि मुझे उपमहाद्वीप में मुख्य हथियार के रूप में देखा जाएगा और मुझसे विकेट की उम्मीद की जाएगी। मैं जानता हूं कि मुझे अबुधाबी में पाकिस्तान के खिलाफ और इसके बाद श्रीलंका और भारत में काफी कड़ी मेहनत करनी होगी।

उन्होंने कहा श्रीलंका में स्पिनरों को गधे की तरह काम करना होता है। तेज गेंदबाजों के लिए वहां ज्यादा काम नहीं होता है। केवल चार या पांच ओवर के बाद स्पिनरों को गेंद सौंप दी जाती है। वहां काफी गर्मी होती है। श्रीलंका में विकेट लेना बहुत मुश्किल होता है लेकिन मैं जानता हूं कि मैं वहां अच्छी गेंदबाजी कर सकता हूं।

स्वान ने कहा यह टीम के लिए अग्निपरीक्षा होगी। इंग्लैंड के लिए पिछले दो साल बेजोड़ रहे लेकिन जिस तरह से वेस्टइंडीज ने सत्तर और अस्सी के दशक में तथा ऑस्ट्रेलिया ने नब्बे के दशक के बीच से अपना दबदबा बनाया, यदि हमें भी वैसा ही करना है तो उपमहाद्वीप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई