हफीज का कमाल से पाक जीत की दहलीज पर

Webdunia
रविवार, 4 सितम्बर 2011 (22:56 IST)
ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज (31 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में जीत की दहलीज पर पहुंच गया है।

जिम्बाब्वे ने आज चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट 135 रन पर खो दिए। जिम्बाब्वे के पास अब सिर्फ 81 रन की बढ़त है और उसके दो विकेट शेष है।

जिम्बाब्वे ने अपने आठ विकेट तो मात्र 69 रन तक गंवा दिए थे लेकिन विकेटकीपर तातेन्दा तायबू ने काइल जार्विस के साथ साहसिक बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को चौथे दिन ही जीत हासिल करने से रोक दिया।

स्टम्प्स के समय तायबू 125 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन और जार्विस 77 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 20 बनाकर क्रीज पर थे। दोनों ने नौंवे विकेट की अविजित साझेदारी में 66 रन जोड़े डाले।

हफीज ने 15 ओवर में 31 रन पर चार विकेट लेकर जिम्बाब्वे के मध्य क्रम को ध्वस्त कर दिया। हफीज ने क्रैग इरविन (6), ग्रेग लैम्ब (7), रे प्राइस (0) और ब्रायन विटोरी (7) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया।

अपना पहला टेस्ट खेल रहे ऐजाज चीमा ने 24 रन पर दो विकेट और ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने 53 रन पर दो विकेट लेकर जिम्बाब्वे के शीर्ष क्रम को झकझोरा।

इससे पहले पाकिस्तान ने कल के पांच विकेट पर 357 रन से आगे खेलना शुरु किया और उसकी पहली पारी 54 रन की बढत लेकर 466 रन पर समाप्त हुई।

नाबाद बल्लेबाज यूनुस खान अपनी पारी को 61 रन से बढ़ाकर 88 रन पर आउट हुए। विकेटकीपर अदनान अकमल ने 36 और सईद अजमल ने 28 रन बनाए। जिम्बाब्वे की तरफ से लैम्ब ने 120 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि क्रिस एमपोफ और रे प्राइस ने दो-दो विकेट लिए। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका ने तीरंदाजी विश्व कप फाइनल में 5वां रजत पदक जीता, धीरज हारे

वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में शामिल, किसका कटेगा पत्ता?

ट्रैविस हेड दूसरी बार बनेंगे पिता, नहीं खेलेंगे BGT से पहले पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज

केन विलियमसन खेलेंगे दूसरा टेस्ट? कप्तान टॉम लैथम ने दी जानकारी

वह दिन नदीम का था, पेरिस ओलंपिक भाला फेंक फाइनल पर बोले नीरज चोपड़ा