हम यहाँ जीतने आए हैं : द्रविड़

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (02:20 IST)
विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश दौरे पर आई भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि उनकी युवा टीम श्रृंखला जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है।

द्रविड़ ने यहाँ पहुँचने के बाद होटल शेरेटन में संवाददाताओं से कहा श्रृंखला के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। मुझे लगता है कि यह अच्छी श्रृंखला होगी। यह बाकी श्रृंखलाओं की तरह ही है और हम यहाँ जीतने आए हैं।

भारतीय टीम 23 दिन के दौरे में तीन एकदिवसीय के अलावा दो टेस्ट मैच भी खेलेगी। विश्व कप में बांग्लादेश के हाथों भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था लेकिन द्रविड़ नहीं मानते कि वह बदला लेने के इरादे से यहाँ आए हैं।

भारतीय कप्तान के मुताबिक हम यहाँ बदला लेने नहीं आए हैं। विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बांग्लादेश की तारीफ के पुल बांधते हुए द्रविड़ ने कहा कि भारत एक कड़ी प्रतिस्पर्धी टीम के खिलाफ खेलेगा।

द्रविड़ ने कहा वह अच्छा खेल रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वह कड़ी प्रतिस्पर्धा पेश करेंगे। हमारी टीम भी अच्छी तैयारियों के साथ आई है। हमारा शिविर काफी अच्छा रहा। यह कड़ा और सफल रहा।

उन्होंने कहा हमारी टीम में युवा और अनुभव का मिश्रण है। कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हैं।

भारतीय टीम यहाँ अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लेगी और उसे पहले एकदिवसीय मैच में गुरुवार को मेजबान टीम के खिलाफ उतरना है। द्रविड़ ने कहा कि हालात के मुताबिक खुद को ढालने में कोई समस्या नहीं आएगी क्योंकि यहाँ का मौसम काफी हद तक भारत के समान है।

उन्होंने कहा हम यहाँ की परिस्थितियों में खेलने के आदी हैं क्योंकि यहाँ का मौसम भारत के समान ही है। टीम के मैनेजर रवि शास्त्री ने कहा कि खिलाड़ी अगले एक माह में चुनौतीपूर्ण क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं।

ढाका हवाईअड्डे पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा हम यहाँ कठिन क्रिकेट खेलने आए हैं क्योंकि हम विश्व कप में बांग्लादेश के खेलने का अनुभव ले चुके है। टीम के आज कुछ देर अभ्यास में हिस्सा लेने की उम्मीद है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

सुनील गावस्कर द्वारा ऋषभ पंत को लताड़ने के बाद X पर आई मीम्स की बाढ़, वीडियो देख हो जाएंगे लोटपोट

लक्ष्य सेन किंग कप के सेमीफाइनल में

मैग्नस कार्लसन को जींस पहनना पड़ा भारी, विश्व रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज से दिखाया बाहर का रास्ता

पंत ने बेवकूफाना शॉट खेलकर टीम को निराश किया, रेड्डी की पारी महानतम में से एक : गावस्कर

नितीश कुमार रेड्डी के पिता ने बेटे के सपने के लिए छोड़ी सरकारी नौकरी, रिश्तेदारों के तानों को किया अनसुना