‘गधा’ कहने वाले नासिर हुसैन अब मुसीबत में

Webdunia
शुक्रवार, 2 सितम्बर 2011 (19:32 IST)
FILE
भारतीय फील्डरों को ‘गधा’ कहने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के विवादित बयान के कारण मुसीबत में फंस गए हैं और हो सकता है कि आगे उन्हें अपने बयान पर माफी भी मांगना पड़े।

बुधवार को मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए ट्‍वेंटी-20 मैच के दौरान कॉमेंट्री करते हुए नासिर हुसैन ने कहा था कि टीम इंडिया में एक-दो गधे हैं। उनकी इस अभद्र भाषा पर पूर्व क्रिकेटरों और बीसीसीआई ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। बीसीसीआई ने इस बयान को अवांछित करार देते हुए इस पर गौर करने का वादा किया है।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि बोर्ड इस बयान को गंभीरता से ले रहा है। शुक्ला ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘हुसैन का बयान पूरी तरह से अवांछित है। खिलाड़ियों के बारे में बोलते समय संयम बरतना चाहिए। हम इस पर गौर कर रहे हैं।’

हुसैन ने यह बयान उस समय दिया जब पार्थिव पटेल ने मुनाफ पटेल की गेंद पर केविन पीटरसन का कैच छोड़ा था। उन्होंने कहा था कि दो टीमों के बीच अंतर क्षेत्ररक्षण का ही होता है। इंग्लैंड अच्छी फील्डिंग करने वाली टीम है। भारत के पास तीन चार अच्छे फील्डर है जबकि एक या दो गधे हैं।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और सांस द मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि हुसैन को इसके लिये टीम से माफी मांगनी चाहिए।

अजहर ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘नासिर कप्तान रह चुके हैं। उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था। उसे माफी मांगनी चाहिए। खिलाड़ियों को गधा कहना उसके स्तर के खिलाड़ी को शोभा नहीं देता।’

यह पूछने पर कि क्या हुसैन को कमेंटेटरों की पेनल से हटा देना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘मुझे इसके बारे में नहीं पता,लेकिन उसे भारतीय टीम से माफी मांगना चाहिए।’

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज अंशुमन गायकवाड ़ ने कहा कि यह बयान गैर जरूरी था। उन्होंने कहा, ‘यह गैर जरूरी बयान है। बीसीसीआई को इस मसले पर गौर करना चाहिए । यह अजीबोगरीब टिप्पणी थी।'

गायकवाड़ ने कहा, ‘उन्हें पता होना चाहिए कि दो दशक पहले इंग्लैंड की टीम कहां थी। उसे पता होना चाहिए कि जब उसने कैरियर शुरू किया तब वह कहां था और खत्म किया, तब वह कहां था।’

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जहीर अब्बास ने बीसीसीआई से हुसैन के खिलाफ शिकायत करने के लिये कहा ताकि भविष्य में ऐसी बातें ना हों। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका ने तीरंदाजी विश्व कप फाइनल में 5वां रजत पदक जीता, धीरज हारे

वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में शामिल, किसका कटेगा पत्ता?

ट्रैविस हेड दूसरी बार बनेंगे पिता, नहीं खेलेंगे BGT से पहले पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज

केन विलियमसन खेलेंगे दूसरा टेस्ट? कप्तान टॉम लैथम ने दी जानकारी

वह दिन नदीम का था, पेरिस ओलंपिक भाला फेंक फाइनल पर बोले नीरज चोपड़ा