छठा मौका जब भारत ने 0-1 से पिछड़कर जीती टेस्ट सीरीज, ये हैं इस सीरीज की 13 बड़ी बातें

Webdunia
शनिवार, 6 मार्च 2021 (16:51 IST)
भारत ने अपने स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के एक और घातक प्रदर्शन से इंग्लैंड को चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन शनिवार को पारी और 25 रन से रौंद कर सीरीज 3-1 से जीत ली और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में जगह बना ली जहाँ उसका मुकाबला इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में 18 से 22 जून तक न्यूज़ीलैंड के साथ होगा।
 
 
आइए जानते हैं इस रोमांचक मैच या सीरीज की 10 बड़ी बातें
 
1)भारत की यह छठवीं टेस्ट सीरीज है जिसमें 0-1 से पिछड़ने के बाद भारत सीरीज जीतने में कामयाब हुआ। 
 
2)भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पूर्व वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाई लॉयड की 36 टेस्ट जीत की बराबरी कर ली है।
 
3)कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में कप्तानी करने के बाद धोनी के (60) टेस्ट मैचों की बराबरी कर ली है।
 
4) अक्षर पटेल ने 3 टेस्ट मैचों में 4 बार 5 विकेट चटकाए। 
 
5) अहमदाबाद में खेले गए अंतिम 2 टेस्ट महज 5 दिन में समाप्त हो गए। 
 
6) भारत की ओर से इस सीरीज में 3 शतक लगे वहीं इंग्लैंड की ओर से मात्र 1 शतक लगा। 
 
7) कप्तान विराट कोहली इस सीरीज में एक भी शतक लगाने में नाकाम रहे। 
 
8) जॉनी बेरेस्टो छठवीं बार भारत के खिलाफ 0 पर आउट हुए हैं। 
 
9) इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन (368) बनाए। 
 
10) भारत के स्पिनर आर अश्विन ने इस सीरीज में सर्वाधिक (32) विकेट लिए। 

11) भारत गुलाबी गेंद से खेला गया तीसरा टेस्ट जीतकर घरेलू पिच पर डे नाइट टेस्ट में अविजित रहा।

12)अहमदाबाद में इंग्लैंड भारत से कभी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया। यह रिकॉर्ड कायम रहा।

13)अहमदाबाद में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर (203) बनाने वाले पुजारा आखिरी दो टेस्ट मैचों में एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाए।दोनों बार उनका विकेट जैक लीच ने पगबाधा कर लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

जब छेत्री ने संन्यास के ऐलान से पहले दोस्त विराट कोहली को बताया

ICC T20I World Cup का लुत्फ ऊठा पाएंगे बधिर और दृष्टिबाधित भारतीय फैंस

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

IPL 2024 में गेंदबाजों की दुर्गति से परेशान अनिल कुंबले ने सुझाया यह तरीका

Paris Olympics में मनिका बत्रा और शरत कमल करेंगी भारतीय महिला और पुरुष टीम की अगुवाई

अगला लेख