10 बातें जो बनाती है 'विराट' को खास, 11 पारियों में 1000 रन बनाकर तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड!

Webdunia
बुधवार, 24 अक्टूबर 2018 (18:24 IST)
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में जबरदस्त पारी खेलते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वह अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आइए जानते हैं कोहली से जुड़ी 10 खास बातें जो उन्हें खास बनाती हैं...

 
पहली बात, साथियों के लिए विरोधियों से भिड़ जाना : कोहली एक ऐसे खिलाड़ी है जो कभी भी अपने खिलाड़ियों पर दूसरों को हावी होते नहीं देख सकते। ऋषभ पंत जैसे नवोदित खिलाड़ियों को स्लेजिंग से बचाने और उन्हें दबाव मुक्त बनाने में कोहली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 
 
दूसरी बात, शतक बनाने में मास्टर : कोहली एक ऐसे खिलाड़ी है जो पिच पर सेट होने के बाद लंबी पारियां खेलने में माहिर माने जाते हैं। वह देखते ही देखते कब अर्धशतक का सफर तय कर लेते हैं पता ही नहीं चलता। 
 
तीसरी बात, कोहली 212वें वनडे मैच की 205वीं पारी में 10000 रन पूरे करके सबसे कम पारियों में यह मुकाम हासिल करने वाले बल्लेबाज बने। 
 
चौथी बात, एक वर्ष में दो हजार रन ठोंकने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। 2018 में उन्होंने यह कारनामा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट वनडे, टेस्ट और टी 20 में किया। 
पांचवीं बात, मैदान पर क्रूर, बाहर कूल : कोहली एक ऐसे कप्तान हैं जो मैदान में जितने क्रूर नजर आते हैं, मैदान के बाहर उतने की कूल है। मैदान में कई बार उन्हें नाराजगी जाहिर करते देखा जा सकता है जबकि बाहर वह अकसर अपने साथियों से बेहद दोस्ताना और खुले अंदाज में नजर आते हैं। 
 
छठीं बात, जब टीम संकट में फंसी दिखाई देती है तो वह अपनी बल्लेबाजी से टीम को अकेले ही उबारने की क्षमता रखते हैं। वह लंबे शॉट खेलने के बजाए स्ट्राइक रोटेट करते रहते हैं ताकि विरोधी गेंदबाज हावी नहीं हो सके। 
 
सातवीं बात, कोहली कप्तान के रूप में जितने आक्रामक है बल्लेबाज के रूप में भी उतने ही एग्रेसिव। वह गेंदबाजों के खिलाफ कोई रहम नहीं बरतते। 
 
आठवीं बात, विराट कोहली की खासियत है कि वह अपने गेंदबाजों पर पूरी तरह भरोसा करते हैं और पिटाई होने के बावजूद वे उसे प्रोत्साहित करते हैं।
 
नौंवी बात, 29 साल के कोहली अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 61 शतकों की मदद से 18 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। अभी वह टीम इंडिया के लिए कई वर्ष क्रिकेट खेल सकते हैं और कई बड़े कीर्तिमानों को ध्वस्त कर सकते हैं। 
 
दसवीं बात, कोहली का सबसे बड़ी खूबी उनकी फिटनेस हैं। वह अपनी टीम के सबसे फिट खिलाड़ी है। वह इस मामले में टीम के अन्य खिलाड़ियों के लिए आदर्श हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली से छिनी कप्तानी, भारत के खिलाफ यह होगी कप्तान

मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ ऋषभ पंत बन सकते हैं IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

भारतीय सलामी साझेदारी 100 पार, 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में यह कारनामा

अगला लेख