Covid-19 के 4 नए मामले, न्यूजीलैंड में स्टेडियमों में दर्शकों की मौजूदगी पर लग सकती है पाबंदी

Webdunia
बुधवार, 12 अगस्त 2020 (15:29 IST)
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में दर्शकों की मौजूदगी में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं पर नई पांबदी लगाई जा सकती है, क्योंकि आकलैंड में कोविड-19 के 4 नए मामले सामने आए हैं। न्यूजीलैंड में 102 दिन से सामुदायिक संक्रमण का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया था जिसके बाद ये संक्रमण के नए 4 मामले मिले हैं।
 
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने घोषणा की कि ऑकलैंड में बुधवार को 72 घंटे का 'लेवल थ्री' लॉकडाउन शुरू होगा जबकि बाकी जगह पर 3 दिन के लिए 'लेवल टू' का लॉकडाउन लगेगा। 'लेवल थ्री' में बड़ी खेल गतिविधियों पर पांबदी जबकि 'लेवल टू' में 100 लोगों के एकसाथ इकट्ठा होने पर रोक लगाई जाती है।
 
दोनों लॉकडाउन हफ्ते के अंत से पहले खत्म हो जाएंगे, जब सुपर रग्बी आटिरोआ में अंतिम दौर के मैच शुरू होंगे। ज्यादातर स्वास्थ्य विशेषज्ञों को उम्मीद है कि संक्रमण के मामले कहां से आए, इसकी जानकारी मिलने के बाद पांबदियां बढ़ाई जा सकती हैं।
 
आर्डर्न ने मंगलवार को घोषणा की थी कि दक्षिण ऑकलैंड में एक परिवार के 4 सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। यह परिवार हाल में विदेश की यात्रा करके नहीं आया है और उनका सीमा पर और क्वारंटाइन अधिकारियों से भी संपर्क नहीं है जिससे उनके संक्रमित होने के स्रोत का पता नहीं चल सका है।
 
पिछले 102 दिन में कोविड-19 संक्रमण के मामले केवल उन्हीं लोगों में मिले हैं, जो विदेश से लौटे हैं और क्वारंटाइन में रह रहे हैं। इससे न्यूजीलैंड में लोगों की दिनचर्या सामान्य हो गई। स्कूल, कार्यालय, रेस्तरां और बार खोल दिए गए, साथ ही खेल प्रशसंकों को खेल प्रतियोगिताओं को देखने की अनुमति भी दे दी गई जिसमें कोई भी संख्या की सीमा नहीं लगाई गई।
 
सुपर रग्बी के शुरुआती दौर के मैच के लिए रिकॉर्ड 40,000 से ज्यादा दर्शक पहुंचे। अगर 'लेवल थ्री' लॉकडाउन को बढ़ाया जाता है तो हफ्ते के अंत में रग्बी मैच खेला नहीं जाएगा। लेकिन 'लेवल टू' के दौरान दर्शकों के बिना मैच कराए जा सकते हैं। मंगलवार को न्यूजीलैंड रग्बी ने ट्वीट कर कहा कि वह इस समय सरकार की लॉकडाउन की घोषणा के बाद रग्बी पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन कर रहा है और न्यूजीलैंड रग्बी लगातार सरकार के सपंर्क में है और इस संबध में और अपडेट कल (बुधवार) को दिया जाएगा। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार

अगला लेख