राजस्थान रॉयल्स के क्षेत्ररक्षक कोच दिशांत याग्निक Covid 19 जांच में पॉजिटिव

Webdunia
बुधवार, 12 अगस्त 2020 (15:07 IST)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को घोषणा की कि उनके क्षेत्ररक्षक कोच दिशांत याग्निक को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है। लुभावनी टी-20 लीग में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना होने से कुछ दिन पहले ऐसा हुआ, जो 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेली जाएगी।
 
फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा कि राजस्थान रॉयल्स यह सूचित करना चाहता है कि उनके क्षेत्ररक्षक कोच दिशांत याग्निक को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। इसके कहा गया कि यह परीक्षण यह ध्यान में रखते हुए किया गया कि टीम सदस्यों को यूएई के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए अगले हफ्ते मुंबई में इकट्ठा होना है। 
 
इसमें कहा गया कि फ्रेंचाइजी ने यूएई की यात्रा करने वाले सभी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और प्रबंधन के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा सिफारिश की गई 2 जांच के अलावा एक अतिरिक्त परीक्षण कराने का फैसला किया था। याग्निक इस समय अपने गृहनगर उदयपुर में हैं और उन्हें 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन के लिए अस्पताल में भर्ती किए जाने की सलाह दी गई है। (भाषा) 
फोटो साभार ट्विटर
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख