विराट और बटलर की जुबानी जंग का ऐसा मजाक बना ट्विटर पर (वीडियो)

Webdunia
मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (22:28 IST)
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट लगातार रोमांच की हदें पार कर रहा था। पलड़ा कभी इस तरफ झुकता तो कभी उस तरफ। यह सिलिसिला पहले दिन से चला अंत में पांचवे दिन तक चलता रहा। 
 
ऐसे मैचों में खिलाड़ियों के बीच में जुबानी जंग बहुत हो जाती है। जो इस मैच में कई बार देखने को मिली। सुबह को जसप्रीत बुमराह और जॉस बटलर के बीच में तो शाम को जब जॉस बटलर विकेट के पीछे ना होकर विकेट के आगे इंग्लैंड के लिए मैच बचाने की जद्दोजहद कर रहे थे तब विराट कोहली और उनकी तू तू मैं मैं हुई। 
 
जैसे ही जॉस बटलर जॉनी बेरेस्टो के आउट होने के बाद चायकाल के ठीक बाद क्रीज पर आए थे। जसप्रीत बुमराह की एक गेंद को उन्होंने कट करने का प्रयास किया था। गेंद बल्ले का किनारा लेकर पहली स्लिप्स पर खड़े कोहली के हाथों में गई लेकिन छिटक गई। 
 
इसके बाद जॉस बटलर ने पहले मोइन के साथ मैच बचाने की कोशिश की और उसके बाद ओली रॉबिनसन के साथ साझेदारी करने की कोशिश की। उस दौरान कप्तान विराट कोहली के दिमाग में बरबस ही यह बात आ रही होगी कि मैंने वह कैच क्यों छोड़ा। 
<

Buttler with that “haan theek hai chal dafa ho” reaction  pic.twitter.com/soRAmcP3R7

— Sonali (@samtanisonali1) August 16, 2021 >
शायद उस दबाव को वह ज्यादा देर तक झेल नहीं पाए और जॉस बटलर से कुछ कहने लगे। हालांकि यह जुबानी जंग कम लग रही थी और ऐसा ज्यादा लग रहा था कि विराट कोहली जॉस को कुछ समझा रहे हैं, क्योंकि अंत में जॉस बटलर ने भी विराट की हां में हां मिलायी थी।
 
लेकिन इस गंभीर चर्चा को ट्विटर पर एडिट करके एक अलग ही रूप दे दिया गया। जब विराट कोहली जॉस बटलर को कुछ समझा रहे थे उस दौरान उनका एक ऑडियो इसमें चिपका दिया गया जिसमें वह एक ब्रैंड एंबेसडर के तौर पर अपनी कंपनी की खूबी बता रहे थे।  
<

pic.twitter.com/bfxJla9Zu3

— Kartik Godara (@KartikGodara333) August 17, 2021 >
फैंस को अंत तक यह बात किसी को मालूम नहीं चल सकी कि आखिर मैच के इतने तनावपूर्ण माहौल मे यह दोनों खिलाड़ी किस चीज की गुफ्तगु कर रहे थे लेकिन इस डॉक्टर्ड वीडियो ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। (वेबदुनिया डेस्क)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया