महान क्रिकेटरों में शुमार एबी डीविलियर्स के अचानक संन्यास से क्रिकेट जगत हैरान

Webdunia
बुधवार, 23 मई 2018 (22:05 IST)
नई दिल्ली। महान क्रिकेटरों में शुमार एबी डिविलियर्स के अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से क्रिकेट जगत हैरान है और सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
 
सचिन की शुभकामनाएं, मैदान के बाहर भी 360 डिग्री सफलता मिले
तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि मैदान पर क्रिकेट की तरह आपको मैदान के बाहर भी 360 डिग्री सफलता मिले। निश्चित रूप से आपकी कमी खलेगी। मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं। वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने डिविलियर्स को उनके चमकदार करियर के लिए बधाई देते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका के इस करिश्माई खिलाड़ी के बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खालीपन आ जाएगा।
 
सहवाग ने लिखा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर में खालीपन पैदा हो जाएगा
सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि दुनिया के सबसे पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर डिविलियर्स को शानदार करियर के लिए बधाई। आपके बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर में खालीपन पैदा हो जाएगा, लेकिन दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों में आप लोकप्रिय बने रहोगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी ट्वीट किया कि दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, हम भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देना चाहेंगे।
 
हरभजन ने कहा, मैदान पर कमी खलेगी
भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी तेंदुलकर की बात से सहमत थे। उन्होंने कहा कि दुनिया के बेहतरीन और विविधतापूर्ण शॉट खेलने वाले बल्लेबाज ने बुधवार को संन्यास ले लिया। वह अभी तक शानदार खेला और विश्व जगत को निश्चित रूप से मैदान पर उसकी कमी खलेगी।
 
उदीयमान क्रिकेटरों के लिए आप प्रेरणास्रोत बने रहोगे
पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि एबी डिविलियर्स को शानदार क्रिकेट करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई। आपने अपनी काबिलियत, उपस्थिति और तौर-तरीकों से खेल को समृद्ध किया है और उदीयमान क्रिकेटरों के लिए आप प्रेरणास्रोत बने रहोगे। आपको संन्यास के बाद की खुशहाल जिंदगी के लिए शुभकामनाएं।
 
डिविलियर्स के फैसले से एलन डोनाल्ड हैरान 
डिविलियर्स के साथी और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने कहा कि वे फैसले से हैरान हैं लेकिन उन्होंने इस महान बल्लेबाज के योगदान के लिए शुक्रिया कहा। डोनाल्ड ने कहा कि एबी डिविलियर्स के अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा करने के फैसले को सुनकर बहुत हैरान हूं। लेकिन यही जिंदगी है और उसे लगता है कि आगे बढ़ने का समय आ गया है। आपके मैच विजेता प्रदर्शन, शानदार कप्तानी और सबसे ज्यादा आपके विन्रम स्वभाव के लिए शुक्रिया महान खिलाड़ी।
 
उनके पूर्व साथी मार्क बाउचर ने कहा कि मुझे याद है, जब यह युवा खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए पहले दिन खेला था। वह अब जिस तरह का व्यक्ति और खिलाड़ी बन गया है, प्रेरणादायी है। आपने जो कुछ देश, साथी खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए किया है, उसके लिए शुक्रिया।
 
श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने ने उन्हें संन्यास के बाद की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि शानदार खिलाड़ियों में से एक। एबी आपको शुभकामनाएं, गजब का खिलाड़ी लेकिन इससे ऊपर शानदार व्यक्ति।
 
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए यह गहरा झटका है। महान महान खिलाड़ी। मैंने जिन्हें खेलते देखा है, उनमें वह शीर्ष 3 में शामिल है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि चैंपियन बल्लेबाज। मैंने आपकी बल्लेबाजी का बड़ा लुत्फ उठाया है, विशेषकर तेज गेंदबाजों पर आपके स्वीप शॉट का। हमेशा आपकी अपार प्रतिभा का सम्मान किया है, क्रिकेट के महान खिलाड़ी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

क्या गंभीर और नायर भारतीय बल्लेबाजों को तकनीकी खामियों से छुटकारा दिला सकतें है?

SA20 के तीसरे सत्र में कमेंट्री करेंगे उथप्पा

विश्व चैम्पियनशिप में मानसिक और भावनात्मक दबाव से निपटना महत्वपूर्ण: गुकेश

हॉकी इंडिया ने राउरकेला और रांची में दर्शकों को मुफ्त प्रवेश देने की घोषणा की

रोमांचक मोड़ पर INDvsAUS गाबा टेस्ट मैच, कल तीनों नतीजे संभव

अगला लेख