दिग्गजों ने डीविलियर्स को खुशनुमा यादों के लिए कहा शुक्रिया, दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गजों ने दी शुभ कामनाएं

Webdunia
गुरुवार, 24 मई 2018 (19:00 IST)
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अचानक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर विराम लगाने के बाद सचिन तेंदुलकर, मार्क बाउचर, माइकल वॉन जैसे दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
 
 
लीजेंड खिलाड़ी डीविलियर्स ने बुधवार को एक वीडियो संदेश के जरिए संन्यास की घोषणा की थी और इसके पीछे थकान को वजह बताया था। विराट ने गत वर्ष से ही टेस्ट क्रिकेट में लगातार खेलना शुरू किया था और वे फिलहाल आईपीएल के लिए भारत में थे, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अहम खिलाड़ी रहे, हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी।
 
डीविलियर्स ने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर पर विराम लगाया, तो उनके प्रशंसकों सहित देश और दुनियाभर के क्रिकेटर भी हतप्रभ रह गए। सोशल मीडिया पर सचिन, बाउचर, एलेक्स ब्लैकवेल, आरपी सिंह जैसे खिलाड़ियों ने इस निर्णय पर हैरानी जताई लेकिन साथ ही डीविलियर्स को क्रिकेट जगत को सुनहरी यादें देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया।
 
सचिन ने कहा कि जैसी आपको मैदान पर 360 डिग्री की सफलता मिली, वैसी ही हम दुआ करेंगे कि मैदान के बाहर भी आपको सफलता मिले। बाउचर ने लिखा कि मुझे दक्षिण अफ्रीका के इस युवा खिलाड़ी के बारे में पहले दिन से याद है। वे सभी के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरे। आपने अपने देश, प्रशंसकों और टीम साथियों के लिए जो कुछ किया, उसके लिए धन्यवाद।
 
एलेन बॉर्डर ने भी ट्वीट किया और कहा कि मैं डीविलियर्स के संन्यास की खबर सुनकर दुखी हूं लेकिन यह जीवन है। आपकी मैच विजेता पारियों के लिए धन्यवाद। इसके अलावा क्रिकेटर आरपी सिंह, एलेक्स ब्लैकवेल, माइकल वॉन, ब्रैंडन टेलर, हर्षा भोगले, आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी, वीवीएस लक्ष्मण, डैरेन लेहमैन, अनिल कुंबले, वीरेन्द्र सहवाग, शिखर धवन और कार्लोस ब्रेथवेट ने भी डीविलियर्स को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर को उनके 14 वर्ष के बेहतरीन करियर के लिए शुभकामनाएं दी हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

मुझे भारतीय टीम के लिए मिले मौके को गंवाने का है मलाल, फिर से वापसी कर सकता हूं: पाटीदार

बुमराह की गेंदबाजी में कई दिग्गज तेज गेंदबाजों का मिश्रण: चैपल

गुकेश, धोनी, पेरिस ओलंपिक मेडल के बीच गहरा कनेक्शन, यह शख्स रहा है हमेशा लकी

कहीं से भी नहीं हो रहा स्विंग, बुमराह के बयान से सकते में भारतीय फैंस (Video)

मोहम्मद आमिर ने फिर लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, यह अंतिम निर्णय

अगला लेख