आकाश ने तोड़ा डी'विलियर्स का रिकॉर्ड

Webdunia
मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (23:30 IST)
नई दिल्ली। प्रतिभाशाली बल्लेबाज आकाश तोमर ने मात्र 15 गेंदों पर अर्द्धशतक और 30 गेंदों पर शतक जड़कर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी'विलियर्स के रिकॉर्ड को यहां 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओमनाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में तोड़ डाला।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के एबी डी'विलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 जनवरी 2015 को  जोहानसबर्ग मैदान पर 16 गेंदों में अर्द्धशतक और 31 गेंदों में शतक लगाया था। आकाश ने 15 गेंदों में  अर्धशतक और 30 गेंदों में शतक जड़ा।
 
आकाश के मात्र 40 गेंदों पर 12 छक्कों और नौ चौकों की सहायता से बने धमाकेदार 122 रनों की बदौलत  भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने शिवाजी कॉलेज मैदान पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में रोहतक रोड  जिमखाना को 69 रन से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।
 
पहले बल्लेबाजी करते हुए एफसीआई ने निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर बनाया।  रोहतक रोड जिमखाना की टीम 40 ओवर में 7 विकेट पर 289 रन ही बना सकी। मुख्य अतिथि मदन खुराना ने  बीडीएम मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आकाश तोमर को प्रदान किया।
 
आकाश तोमर ने अपनी 122 रन की पारी में इस टूर्नामेंट के दो रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। तोमर ने मात्र 15  गेंदों पर अर्द्धशतक लगाया। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड जितेंदर सोलंकी के नाम था जिन्होंने 7 मई 1997 को डीएसग्रुप  की ओर से खेलते हुए इसी मैदान पर 16 गेंदों में अर्द्धशतक बनाया था। तोमर ने मात्र 30 गेंदों में अपना शतक  पूरा किया। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड अमरसिंह के नाम था जिन्होंने 14 अप्रैल 1999 को ख़ालसा कालेज मैदान पर  सहारा एयरलाइन्स से खेलते हुए मात्र 42 गेंदों पर शतक जड़ा था।
 
एफसीआई के 358 रनों के स्कोर में तोमर के अलावा नितिन सैनी 80 नाबाद (सात चौके, 75 गेंदे), पारस  डोगरा (63 रन) और उमंग शर्मा (55 रन) का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। रोहतक रोड जिमखाना ने सात विकेट  पर 289 रन बनाए। कुणाल डबास (63 रन) और लव महाजन (50 नाबाद) ने रोहतक रोड के लिए शानदार  बल्लेबाजी की लेकिन बड़ा लक्ष्य अंतत: भारी पड़ा। (वार्ता) 
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

कोलकाता की खिताबी जीत में हमेशा साथ रहे गौतम गंभीर को सुनील नारायण ने उठाया, वीडियो हुआ वायरल

IPL 2024 Final इतना एकतरफा होगा किसी ने सोचा ना था, फैंस हुए बोर

24.5 करोड़ में खरीदे गए स्टार्क बने कोलकाता के लिए तुरुप का इक्का, प्लेऑफ में की वापसी

10 साल बाद तीसरी बार बना विजेता कोलकाता, हैदराबाद को 8 विकेटों से रौंदा

113 रनों पर सिमटी हैदराबादी पारी, कोलकाता को IPL 2024 जीतने के लिए मिला मामूली लक्ष्य

अगला लेख