ABD के फैंस के लिए बुरी खबर! अब कभी द.अफ्रीका के लिए नहीं खेलेंगे मिस्टर 360 डिग्री

Webdunia
मंगलवार, 18 मई 2021 (19:17 IST)
जोहानसबर्ग:क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने आगामी वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरों के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम घोषित कर दी है। इसी के साथ एबी डिविलियर्स की सीमित ओवर क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम में वापसी की अटकलों पर भी विराम लग गया है।


ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि भारत में होने वाले आगामी टी-20 विश्वकप के लिए वह संन्यास छोड़ कर दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए खेलेंगे लेकिन आज के स्पष्टीकरण के बाद तस्वीर साफ हो गई कि वह अब कभी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर यह विश्व प्रसिद्ध धुरंधर बल्लेबाज आईसीसी विश्वकप 2019 से 1 साल पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुका था।
<

Cricket South Africa have confirmed that star batsman @ABdeVilliers17 will not come out of his retirement.

Hence, he will not participate in this year's @T20WorldCup. pic.twitter.com/fHxmYjQsDE

— ICC (@ICC) May 18, 2021 >
सीएसए ने टीम के घोषणा के अलावा यह पुष्टि की है कि एबी डिविलियर्स, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों से सफेद गेंद प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय वापसी के लिए कई संकेत दिए थे, ने एक बार फैसला किया है कि वह सेवानिवृत्त ही रहेंगे। बोर्ड के साथ चर्चा के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है।

उधर आयरलैंड और वेस्ट इंडीज दौरे पर सफेद गेंद सीरीज में तेम्बा बावुमा 20 सदस्यीय टीम की कमान संभालेंगे, जिसमें सिसंडा मगला और लिजाद विलियम्स भी शामिल हैं। दोनों ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में पदार्पण किया था, जब टीम के छह नियमित खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए बीच में ही सीरीज छोड़ कर चले गए थे।
 
क्विंटन डी कॉक से पदभार ग्रहण करने और मार्च में स्थायी कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद डीन एल्गर इस टेस्ट दौरे में पहली बार टीम का नेतृत्व करेंगे। हाल ही में टेस्ट टीम के लिए चुने गए ऑफ स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन को भी पहली बार सफेद गेंद प्रारूप में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा, जबकि लिजाद विलियम्स पहली बार टेस्ट टीम के लिए चुने गए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट और पांच टी-20, जबकि आयरलैंड के दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 खेलने हैं। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 10 जून से सेंट लूसिया में दो टेस्ट खेले जाएंगे और उसके बाद ग्रेनाडा में पांच टी-20 मैच होंगे। दक्षिण अफ्रीका का आयरलैंड दौरा 11 जुलाई से शुरू होगा। इस दौरान वह मेजबान के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेलेगा।
<

 Prenelan Subrayen receives maiden  call-up
 Lizaad Williams earns maiden Test call-up

South Africa have announced their Test and T20I squads for the West Indies series  pic.twitter.com/HVgFsx7IQS

— ICC (@ICC) May 18, 2021 >
वेस्टइंडीज दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम : डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उप कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सरेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिदी, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्त्जे, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबादा, रैसी वान डेर डुसेन , काइल वेरेने, तबरेज शम्सी, लिजाद विलियम्स, प्रेनेलन सुब्रायन, मार्को जेन्सन।
 
टी-20 टीम : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), बीजोर्न फॉर्च्यून, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासीन, जॉर्ज लिंडे, सिसंडा मगला, जनमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिदी, एनरिक नॉर्त्जे, एंडिले फेहलुकवाओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा, रैसी वान डेर डुसेन, काइल वेरेने, तबरेज शम्सी, लिजाद विलियम्स।
<

South Africa have also announced their squad for the Ireland tour, which comprises of three ODIs and as many T20Is. #IREvSA pic.twitter.com/nez2lFtkb2

— ICC (@ICC) May 18, 2021 >
आयरलैंड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), बीजोर्न फॉर्च्यून, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासीन, जॉर्ज लिंडे, सिसंडा मगला, केशव महाराज, जनमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिदी, एनरिक नॉर्त्जे, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा, रैसी वान डेर डुसेन, काइल वेरेने, तबरेज शम्सी, लिजाद विलियम्स।(वार्ता)
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

अंबाती रायडू की पीटरसन ने नेशनल टीवी पर की भारी बेइज्जती, रायडू फिर आए RCB Fans के घेरे में

Paris Olympics से पहले नीरज चोपड़ा हुए चोटिल, उठाया यह बड़ा कदम

पिछले 3 सीजन की आखिरी टीम सनराईजर्स हैदराबाद का सफर फाइनल में खत्म

अभिषेक शर्मा को बनाना स्विंग से बोल्ड करने वाली गेंद रही आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद (Video)

T20I World Cup जीतने अमेरिका जा रहा हूं, कोलकाता की जीत के बाद रिंकू का बयान हुआ वायरल