एकदिवसीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की 6 विकेट से जीत, इमाम के सिर में लगी चोट

Webdunia
शनिवार, 10 नवंबर 2018 (12:52 IST)
अबु धाबी। पाकिस्तान ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया लेकिन इस मैच में सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को लगी चोट हावी रही जिन्हें सिर में गेंद लगने के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा। इमाम जब 16 रन बनाकर खेल रहे थे तब तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद उनके हेलमेट की ग्रिल पर लगी जिससे उन्हें चक्कर आने लगे और वह मैदान पर गिर गए।


उनकी आंखें बंद थी लेकिन यह बल्लेबाज होश में था।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि कहा कि स्कैन से पता चलता है कि खिलाड़ी को कोई चोट नहीं लगी। पीसीबी ने ट्वीट किया, ‘इमाम उल हक के सभी स्कैन सही आए हैं। वह टीम से जुड़ेंगे और टीम फिजियो की निगरानी में रहेंगे।’

पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज फखर जमान के अर्धशतक से जीत दर्ज करते हुए श्रृंखला 1-1 से बराबर की।शाहीन ने 38 रन देकर 4 विकेट चटकाए जिससे न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान ने इसके जवाब में जमान की 88 गेंद में 88 रन की पारी की बदौलत 40.3 ओवर में 4 विकेट गंवाकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड की ओर से अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर ने 120 गेंद में सर्वाधिक नाबाद 86 रन बनाए। उन्होंने हेनरी निकोल्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 75 रन जोड़े जिन्होंने 63 गेंद में 33 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 12 एकदिवसीय मैच गंवाने के क्रम को भी तोड़ दिया। इस क्रम की शुरुआत 2014 में यूएई में पाकिस्तान की 2-3 की हार के साथ हुई थी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख