अफगान के अंग्रेज कोच को मिला यह इनाम, टीम ने किए थे 3 उलटफेर

Webdunia
मंगलवार, 2 जनवरी 2024 (17:08 IST)
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने टीम के मुख्य कोच जॉनथन ट्रॉट का कार्यकाल एक वर्ष के लिये बढ़ा दिया है।ट्रॉट को इससे पहले जुलाई 2022 में डेढ़ वर्ष के अनुबंध पर अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया था नये अनुबंध के अनुसार वह अब 2024 तक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बने रहेंगे।अफगानिस्तान ने पिछले साल हुए एकदिवसीय विश्वकप के दौरान पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और नीदरलैंड्स जैसी टीमों को हराया। विश्वकप के बाद ट्रॉट ने कहा था, “इस टीम के साथ मैंने अपने समय का पूरा लुत्फ़ उठाया है। हम इस सफलता को आगे भी जारी रखना चाहेंगे।”

यह पहली बार था जब ट्रॉट किसी सीनियर राष्ट्रीय टीम के प्रमुख कोच बनाया गया था और उनके कार्यकाल में टीम को भरपूर सफलता मिली। ट्रॉट के कार्यकाल में अफगानिस्तान ने 23 एकदिवसीय में से आठ मैच जीते, जिसमें बंगलादेश के खिलाफ पहली सीरीज जीत भी शामिल है। वहीं 26 टी-20 में से 11 मुकाबले जीते।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह पहली बार है कि जब हम हालात के अनुरूप टीम चुनने की स्थिति में थे। फ्रेंचाइजी क्रिकेट से काफी खिलाड़ी आ रहे हैं। अब अगला लक्ष्य बड़ा पूल तैयार करना है। भविष्य उज्जवल लग रहा है और हमारा काम खिलाड़ियों को तैयार करके यह सुनिश्चित करना है कि हमारा क्रिकेट सही दिशा में जा रहा है।’’<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख