rashifal-2026

रहाणे बोले, मानसिक तैयारियों से मिली सफलता

Webdunia
शनिवार, 2 मई 2015 (20:09 IST)
मुंबई। अजिंक्य रहाणे ने शनिवार को यहां कहा कि उन्हें टेस्ट, वनडे और इंडियन प्रीमियर लीग में सफलता अपनी मानसिक तैयारियों के कारण मिली। 
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले इस 26 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, यह मानसिक सामंजस्य से जुड़ा हुआ है क्योंकि आपकी तकनीक हमेशा एक जैसी रहती है। मैंने अपने मानसिक पहलू पर ध्यान दिया। मैदान का आकलन, विकेट की परिस्थितियां और तेजी से सामंजस्य बिठाना महत्वपूर्ण होता है।  
 
रहाणे ने आईपीएल-8 में अब तक 339 रन बनाए हैं। इससे पहले उन्होंने विदेशी दौरों में टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा, मेरा तरीका बिल्कुल सरल है। मेरे लिए प्रत्येक मैच या श्रृंखला से पहले अभ्‍यास महत्वपूर्ण है। मैं केवल अपनी तैयारियों पर ध्यान देता हूं।  
 
रहाणे ने अपनी सफलता के लिए रॉयल्स के टीम मेंटर और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ और अपने निजी कोच प्रवीण आमरे का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, मैं अपनी बल्लेबाजी, तैयारियों और तैयार होने के तरीके को लेकर राहुल भाई से लगातार बात करता हूं। उन्होंने मुझे अपने खेल को जटिल नहीं बनाने की सलाह दी। प्रत्येक दौरे से पहले तैयारियां महत्वपूर्ण होती हैं और प्रवीण सर ने मुझे इस बारे में बताया। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले