अक्षर पटेल ने विराट कोहली का यह राज खोला...

Webdunia
शुक्रवार, 3 नवंबर 2017 (20:24 IST)
राजकोट। भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा है कि कप्तान विराट कोहली गेंदबाजों को अधिक प्रयोग करने की इजाज़त देते हैं, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है। पटेल ने बुधवार को दिल्ली में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ट्वंटी-20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 20 रन पर दो विकेट लिए थे।  
        
पटेल ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां शनिवार को होने वाले दूसरे ट्वंटी-20 मुकाबले की पूर्वसंध्या पर कहा, जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो कप्तान आपका समर्थन करता है। मैं दूसरे वनडे से ही लगातार खेलता आ रहा हूं और मैं जैसी गेंदबाजी करना चाहता हूं वह हमें वैसी ही गेंदबाजी करने देते हैं।
        
लेफ्ट आर्म स्पिनर ने कहा, वह मुझ पर और चहल पर ही छोड़ देते हैं कि हमें क्या करना है। कप्तान कहते हैं कि अगर हमारी रणनीति सफल नहीं हुई तो मैं (विराट) आपका समर्थन करूंगा। इससे गेंदबाजों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वह पूरी तरह खुलकर गेंदबाजी करते हैं।
          
पटेल का मानना है कि कोच रवि शास्त्री खुद एक लेफ्ट आर्म स्पिनर रह चुके हैं लेकिन उनकी सलाह भी गेंदबाजों को बहुत मदद करती हैं। उन्होंने कहा, कोच को पता है कि मेरी गेंदबाजी शैली उनसे अलग है। वह हमेशा हमसे कहते हैं कि तुम एक गेंदबाज हो और तुम्हें पता है कि कैसी गेंदबाजी करनी है, इसलिए तुम टीम में हो। कोच हमसे कहते हैं कि यह सब दिमाग का खेल है। वह दबाव के समय स्थिति पर नियंत्रण पाने के बारे में भी टिप्स देते हैं।
               
पटेल भारत के लिए अब तक 38 वनडे और नौ ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 45 और नौ विकेट लिए हैं। पटेल को लेफ्ट आर्म रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया था लेकिन अब उनका मानना है कि अगर वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो स्वत: ही अगले मैच के लिए टीम में चुन लिए जाएंगे। 
              
23 साल के पटेल ने कहा,मैंने शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही टीम में जगह बनाई है और इसलिए मैं अब तक खेल रहा हूं। मेरा मानना है कि यदि मैं एक मैच में अच्छा प्रदर्शन करूं तो अगले मैच में खुद ही टीम में चुन लिए जाऊंगा। 
        
लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज ने अगस्त के बाद से अब तक आठ एकदिवसीय मैचों में अच्छे औसत से 10 विकेट चटकाए हैं। राजकोट पटेल का घरेलू मैदान है और टीम को उम्मीद है कि वह अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वह रणजी में गुजरात के लिए ही खेलते हैं। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख