Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL 2019 : रसेल ने केकेआर की हालत का ठीकरा खराब फैसलों पर फोड़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2019 : रसेल ने केकेआर की हालत का ठीकरा खराब फैसलों पर फोड़ा
, शनिवार, 27 अप्रैल 2019 (23:12 IST)
कोलकाता। केकेआर के स्टार हरफनमौला आंद्रे रसेल ने आईपीएल में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए टीम द्वारा  लिए गए खराब फैसलों को जिम्मेदार ठहराया। रसेल टीम की 4 जीत में से 3 में 'मैन ऑफ द मैच' रहे लेकिन  उसके बाद केकेआर लगातार 6 मैच हार गई।
 
रसेल ने कहा कि हमारे पास अच्छी टीम है लेकिन खराब फैसले लेने पर जीत नहीं सकते और हमने वही किया  है। एक पेशेवर क्रिकेटर के लिए यह बहुत अच्छी स्थिति नहीं है। हमने गलत समय पर गलत गेंदबाजी की और  कैच टपकाए। फील्डिंग में हमारी टीम सबसे खराब रही। 
 
उन्होंने कहा कि मैं मैच-दर-मैच हार के बाद अपने कमरे से ही नहीं निकल रहा हूं। 6 मैच हारने के बाद सब  कुछ बेमानी है। यह अच्छा नहीं है। मेरा मनोबल टूटा हुआ है लेकिन कल हम जीतते हैं तो मनोबल बढ़ जाएगा।  हमारे भीतर जुनून होना चाहिए, सिर्फ टीवी पर दिखाने के लिए नहीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL Live Cricket RRvsSRH : राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच का ताजा हाल