ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू बारी मैकडॉनल्ड आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख कोच बने

Webdunia
सोमवार, 21 अक्टूबर 2019 (19:25 IST)
नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग ट्वंटी-20 टूर्नामेंट के आगामी सत्रों के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू बारी मैकडॉनल्ड को 3 वर्षों के कार्यकाल के लिए अपनी टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया है। 
 
राजस्थान ने सोमवार को इसकी घोषणा की। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर का कोचिंग में बेहतरीन अनुभव रहा है और वह लीसेस्टरशायर, विक्टोरिया और मेलबोर्न रेनेगेड्स के लिए कोचिंग कर चुके हैं। ळ
 
38 साल के एंड्रयू ने ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम की ओर से 4 टेस्ट खेले हैं और शैफील्ड शील्ड में विक्टोरिया को खिताब तक पहुंचाया था। विक्टोरिया के निवासी एंड्रयू फिर मेलबोर्न रेनेगेड्स से जुड़े और इस वर्ष बिग बैश लीग का खिताब दिलाने में अहम योगदान निभाया। 
 
एंड्रयू वर्ष 2009 से ही आईपीएल का हिस्सा हैं और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके हैं। इसके बाद वह वर्ष 2012-13 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़े और बाद में उसके गेंदबाज़ी कोच भी रहे। एंड्रयू ने अपनी नई भूमिका पर खुशी जताते हुए कहा, मैं रॉयल परिवार से जुड़कर बहुत खुश हूं। मेरे लिए यह बड़ी जिम्मेदारी और सम्मान की बात है। राजस्थान मेरे लिए नई टीम है और मैं उसके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख