हम जल्द ही निराशा से उबरना चाहते हैं : मैथ्यूज

Webdunia
सोमवार, 17 नवंबर 2014 (17:23 IST)
रांची। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भारत के हाथों बुरी तरह हारने के बाद श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि श्रीलंका जितनी जल्दी संभव हो भारत से मिली हार की निराशा से उबरना चाहता है। उन्होंने कहा कि 0-5 से हारने के बावजूद श्रीलंका को श्रृंखला से कुछ सकारात्मक चीजें हासिल हुई हैं।
 
उन्होंने कहा, हम अब जितनी जल्दी हो सके, इस हार को भुलाकर इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला पर ध्यान देना और उसके बाद उससे आगे बढ़ना चाहते हैं। मैथ्यूज ने कहा, हम कुछ नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे। हमारी टीम में कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी नहीं थे। 
 
उन्होंने कहा, हम देखना चाहते थे कि कौन सबसे अच्छा प्रदर्शन करता है। जिस तरह (लाहिरू) थिरिमाने ने बल्लेबाजी की, मैं बहुत प्रभावित हुआ। उन्होंने आखिरी दो मुकाबलों में अपना काम किया लेकिन मुझे लगता है कि हमें तीनों विभागों (बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण) में सुधार करने की जरूरत है। 
 
मैथ्यूज ने उन दावों को खारिज कर दिया कि श्रृंखला में एकतरफा नतीजे से उनकी टीम की विश्व कप की तैयारियों को झटका लगा है। बल्कि इसकी जगह उन्हें लगता है कि उनकी टीम को विश्व कप के लिए अपने (क्षमतावान) खिलाड़ियों की पहचान करने का मौका मिला।
 
मैथ्यूज ने कहा, हमें पता चल गया कि हमारी टीम में कौन होंगे और हमने इस कोशिश के तहत उन्हें मौके दिए। भारत में खेलना हमेशा खास होता है इसलिए हम पता करना चाहते थे कि कौन खिलाड़ी दबाव में हैं। हमें इसका पता चल गया। 
 
उन्होंने आखिरी मुकाबले में 139 रन बनाए थे और उनकी इस पारी के सहारे श्रीलंका आठ विकेट के नुकसान पर 286 रन का अच्छा स्कोर बनाने में सफल रहा लेकिन भारत के कप्तान विराट कोहली की नाबाद 139 रनों की पारी ने श्रीलंका को जीत से वंचित रखा।
 
श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, यह एक अच्छा मुकाबला था। हमने पिछले चार मैचों की तुलना में सुधार किया। बल्लेबाजी करना मुश्किल था और हमारे बल्लेबाजों को एक अच्छा स्कोर बनाने और अच्छा लक्ष्य रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। मुझे लगा कि हमें अपना काम कर लिया लेकिन हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन अनुशासित नहीं रहा। (भाषा)
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

3 साल बाद भारतीय जमीन पर गोल्ड मेडल जीता नीरज चोपड़ा ने

नेपाल की अदालत ने संदीप लामिछाने को बलात्कार के आरोपों से बरी किया

रियान पराग ने गुवाहाटी में बचाई राजस्थान की इज्जत, पंजाब के सामने बने 144 रन

सनराइजर्स की नजरें प्लेआफ में जगह बनाने पर, प्रतिष्ठा के लिये खेलेगा गुजरात

IPL 2024: राजस्थान ने टॉस जीतकर पंजाब के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)