सचिन के बेटे के सिलेक्शन पर सवाल, इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के साथ हुआ अन्याय

Webdunia
मंगलवार, 31 मई 2016 (13:16 IST)
महान क्रिकेटरर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का चयन वेस्ट जोन अंडर-16 क्रिकेट टीम में हुआ है, लेकिन यह चयन अर्जुन की प्रतिभा के आधार पर हुआ है या फिर उनके पिता की साख के कारण, यह चर्चा का विषय है। 
 
दरअसल अर्जुन के चयन के साथ ही एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसने रिकॉर्ड के अंबार लगा रखे हैं, लेकिन उसे टीम में जगह नहीं मिली। यह खिलाड़ी है प्रणव धनावड़े। अर्जुन को टीम में लेने के साथ ही यह सवाल भी उठ रहा है कि प्रणव धनावड़े का चयन क्यों नहीं किया गया? प्रणव वहीं हैं जिन्होंने जनवरी में स्कूली क्रिकेट में 1009 रन की पारी खेली थी।
 
दूसरी तरफ अर्जुन ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया फिर भी वे टीम का हिस्सा हैं। नॉर्थ जोन के खिलाफ खेले गए मैच में अर्जुन का गेंद और बल्ले दोनों से प्रदर्शन लचर था। पहली पारी में अर्जुन शून्य पर बोल्ड हो गए। जबकि 12 ओवर में 52 रन देकर सिर्फ एक ही विकेट ले सके। दूसरी पारी में भी स्कोर में कोई योगदान नहीं दे सके। इसके बाद चयन पर सवाल खड़े रहे हैं। 
 
अंडर-14 टीम में भी अर्जुन के चयन को लेकर सवाल उठे थे। तब भी यही कहा गया था कि सचिन के बेटे होने का उन्हें फायदा मिला।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख