इस बल्लेबाज ने पदार्पण मैच में ठोंका दोहरा शतक, दर्शक बोले मिल गया नया 'सहवाग' |

Webdunia
बुधवार, 11 दिसंबर 2019 (23:01 IST)
चंडीगढ़। घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) ऐसा मंच है, जहां पर किसी भी बल्लेबाज और गेंदबाज का हैरतअंगेज प्रदर्शन उसे सुर्खियों में ले आता है। रणजी ने ही देश को कई सितारे दिए हैं। भविष्य में इन सितारों की फेहरिस्त में चंडीगढ़ के बाएं हाथ के बल्लेबाज अर्सलान खान (Arslan Khan) का नाम भी जुड़ जाता है तो कोई हैरत नहीं होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने अपने पदार्पण मैच में ही दोहरा शतक जड़ डाला है।
 
अरुणाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच में अर्सलान खान ने दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है। जिस किसी ने भी यह मैच देखा, उसके मुंह से यही निकला कि भारतीय क्रिकेट में नए वीरेंद्र सहवाग का उदय हो चुका है। हालांकि अर्सलान खान को सहवाग तक पहुंचने में अभी बहुत लंबा सफर तय करना है।
 
इस रणजी ट्रॉफी मैच में अर्सलान खान ने 33 चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 233 रन बनाए। 98.73 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वले अर्सनाल के 156 रन तो चौके छक्के की मदद से ही बन गए। यही कारण है कि उन्हें वीरेंद्र सहवाग के नए अवतार के रूप में देखा जा रहा है।
20 साल के अर्सनाल के क्रिकेट करियर का यह पहला रणजी ट्रॉफी मैच है और उन्होंने पदार्पण मैच को ही यादगार बना डाला। इससे पहले वे अंडर 23 क्रिकेट में भी अपने जौहर दिखा चुके हैं। उन्होंने 11 मैचों में 5 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 699 रन बनाए हैं।
 
चंडीगढ़ ने खड़ा किया रनों का पहाड़ : चंडीगढ़ ने अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध रनों का पहाड़ खड़ा करते हुए 76 ओवर में 503 रन पर पारी घोषित कर दी। अर्सलान खान के दोहरे शतक के अलावा शिवम भांभरी ने शतक (91 गेंदों पर 105) और मनन वोरा ने 124 रनों की धुआंधार पारी खेली। अरुणाचल प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 147 रन ही बनाए थे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख