Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीलंका की विश्व कप उम्मीदों के लिए मैथ्यूज, चांदीमल अहम : डिसिल्वा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Arvind De Silva
, शनिवार, 17 मार्च 2018 (17:55 IST)
कोलंबो। श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विश्व चैंपियन टीम के सदस्य अरविंद डिसिल्वा ने कहा है कि हाल की खराब फॉर्म और चोटों से जूझने के बावजूद विश्व कप 2019 में उनकी युवा टीम की उम्मीदों के लिए अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे।


श्रीलंका की टीम कोलंबो में चल रही त्रिकोणीय टी-20 श्रृंखला के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही लेकिन उसके हाल के प्रदर्शन से 2017 के निराशाजनक साल से उभरने की उम्मीद जगी है। पिछले साल श्रीलंका ने 57 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 40 मैच गंवाए थे।

विश्व कप 1996 में श्रीलंका की जीत की नायक डिसिल्वा ने कहा कि मेरा मानना है कि एंजेलो टीम का बेहद सक्षम ऑलराउंडर है। उनके और चांदीमल के पास अच्छा क्रिकेटिया दिमाग भी है। उन्होंने कहा कि कप्तानी से कोई अंतर पैदा नहीं होगा।

डिसिल्वा ने कहा कि अगर एक सामान्य खिलाड़ी के रूप में भी अपना सब कुछ झोंक देते हो तो यह मायने नहीं रखता कि आप कप्तान हो या नहीं? श्रीलंका ने हाल में बांग्लादेश को वनडे श्रृंखला में हराया। इसके अलावा उसने अपने इस प्रतिद्वंद्वी से टेस्ट और टी-20 श्रृंखला भी जीती। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 की मेजबानी करेगा ईडन