ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर बनी टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम की अव्वल ऑलराउंडर

Webdunia
मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 (16:10 IST)
दुबई: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला एशले गार्डनर ने  वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज, भारत की दीप्ति शर्मा और न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन को पछाड़कर मंगलवार को जारी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में ऑलराउंडरों की सूची में करियर की सर्वश्रेष्ठ नंबर एक रैंकिंग हासिल की।
 
भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली गार्डनर ने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय में 32 गेंद में नाबाद 66 रन बनाने के बाद 20 रन देकर दो विकेट चटकाए थे। वह तीन स्थान के सुधार के साथ रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंची।
 
गार्डनर (417 अंक) के बाद इस तालिका में डिवाइन (389) और दीप्ति (387) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। मैथ्यूज (381)  दो स्थान नीचे चौथे पायदान पर खिसक गई हैं।
 
 
पच्चीस साल की यह खिलाड़ी नवीनतम रैंकिंग में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में भी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में सफल रही। वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ सातवें और गेंदबाजों की सूची में 14वें स्थान पर पहुंच गयी।
<

Australia star claims top all-rounder spot in the latest @MRFWorldwide ICC Women’s T20I Player Rankings 

Details https://t.co/DTt9fOMmJk

— ICC (@ICC) December 27, 2022 >
हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज दीप्ति गेंदबाजों की रैंकिंग में भी इसी स्थान (387 अंक) पर है। पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय में 34 गेंद में 53 रन की पारी खेलने वाली दीप्ति बल्लेबाजों की रैंकिंग में 29वें स्थान पर है।
 
बल्लेबाजों की सूची में भारत की स्मृति मंधाना 727 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया की तहलिया मैकग्रा 814 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। दूसरे स्थान पर उनकी हमवतन बेथ मूनी (760 अंक) हैं। भारत की जेमिमा रोड्रिग्स (607) बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो पायदान के नुकसान के साथ 12वें स्थान पर खिसक गई हैं।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

अगला लेख