भारत से बाहर होगा अंडर-19 एशिया कप

Webdunia
रविवार, 13 अगस्त 2017 (19:15 IST)
नई दिल्ली। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने इस वर्ष नवंबर में भारत में प्रस्तावित अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट को बेंगलुरु के बजाय मलेशिया में स्थानांतरित कराने का फैसला किया है। 
 
ईएसपीएन क्रिकइंफो ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष और एसीसी प्रमुख नजम सेठी के हवाले से कहा कि विकास और कार्यकारी समिति के सभी प्रतिनिधि  सौहार्दपूर्ण तरीके से टूर्नामेंट को मलेशिया स्थानांतरित करने के मुद्दे पर राजी हो गए, क्योंकि कोई नहीं चाहता था कि इस पर किसी सदस्य की सुरक्षा चिंताओं पर कोई असर पड़े। 
 
एसीसी ने यह फैसला पीसीबी द्वारा टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम को भारत न भेजने के फैसले के बाद लिया है। दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव को देखते हुए पीसीबी अध्यक्ष और एसीसी प्रमुख नजम सेठी ने एसीसी की वार्षिक आमसभा की बैठक में टूर्नामेंट को  भारत में आयोजित कराने पर आपत्ति जताई। 
 
इसके बाद बैठक में मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट को भारत से बाहर स्थानांतरित कर दिया जाए। भारतीय क्रिकेट  कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पहले ही इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर भारत सरकार की स्वीकृति लेने के लिए पत्र लिख चुका है, क्योंकि इसमें पाकिस्तान की टीम शामिल है।  सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने स्थल बदलने पर आपत्ति नहीं जताई। टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें गत चैंपियन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका को जगह मिली है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख