पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज ने ली एशिया कप से बाहर होने की जिम्मेदारी

Webdunia
गुरुवार, 27 सितम्बर 2018 (18:42 IST)
दुबई। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने एशिया कप से बाहर होने पर अपनी टीम की गलतियों की जिम्मेदारी ली है लेकिन साथ ही उनकी टीम के गिरते प्रदर्शन और विश्वकप में उसके भविष्य को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करने की बात भी कही है। 
 
 
यूएई को अपना घरेलू मैदान बता रहे पाकिस्तान को मौजूदा एशिया कप में हॉगकॉग पर 8 विकेट की जीत मिली थी लेकिन इसके बाद वह भारत से एकतरफा मैच हार गया जबकि अफगानिस्तान से उसे आखिरी ओवर में मुश्किल से जीत मिली। सुपर फोर में वह भारत और बंग्लादेश से मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया। 
 
दो बार की एशिया कप विजेता और गत वर्ष आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी पाकिस्तानी टीम के बंग्लादेश से 37 रन से हारने के बाद कप्तान ने माना कि उनकी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्होंने कहा, हां हमारा प्रदर्शन खराब था। हमारी बल्लेबाजी खराब थी और हमने कई कैच भी टपका दिए। 
 
हमारी गेंदबाजी भी अच्छी नहीं रही और हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि मैंने खुद भी अच्छा नहीं खेला। मुझे बेहतर खेल दिखाने की जरूरत थी लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सका। मैं टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेता हूं। 
 
कप्तान ने कहा, मैं अभी भी यह मानता हूं कि हमारी टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। फखर जमान अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन वह इस टूर्नामेंट में अच्छा नहीं कर सके, लेकिन हमें उनका समर्थन करना होगा। बाबर आजम भी अच्छे हैं। इमाम ने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन बेंच पर भी कई अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं। हमारे पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का पूल है और विश्वकप में हमें उनसे उम्मीद रहेगी। 
 
उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लचर प्रदर्शन और गिरते क्रिकेट स्तर को लेकर लगाई जारी अटकलों पर कहा, विश्वकप अभी दूर है और उससे पहले हमें कई सीरीज खेलनी हैं। ऑस्ट्रेलिया से और फिर न्यूजीलैंड से हमें खेलना है। हम उसके आधार पर अपने प्रदर्शन को आंकने का प्रयास करेंगे और अपनी कमियों को दूर करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख