विराट कोहली ने स्वतंत्रता दिवस पर दी शुभकामनाएं, प्रशंसकों से किया वादा...

Webdunia
मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (21:18 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 15 अगस्त से पहले देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए क्रिकेट प्रशंसकों से अपील की है कि वे टीम पर भरोसा रखें। दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम के कप्तान ने कहा कि भले ही हम इंग्लैंड दौरे में 2 टेस्ट मैच हार गए हों लेकिन भारतीय क्रिकेटप्रेमी निराश न हो, हम आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।


विराट की अगुवाई में भारतीय टीम को पांच मैचों की सीरीज़ के शुरूआती दोनों टेस्टों में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है जिसके बाद सोशल मीडिया पर टीम की आलोचना हो रही है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन भारत का विदेशी जमीन पर रिकार्ड लगभग निराशाजनक ही रहा है और 2014 में अपने आखिरी इंग्लैंड दौरे में भी भारत को 1-3 से हार झेलनी पड़ी थी।

29 वर्षीय स्टार खिलाड़ी ने फेसबुक पर अपने प्रशंसकों से अपील करते हुए हालांकि टीम के खिलाड़ियों पर भरोसा बनाए रखने की अपील की है। विराट सोशल मीडिया पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में हैं जबकि भारत में वह सोशल मीडिया पर सर्वाधिक पसंद के मामले में शीर्ष पर हैं।

कप्तान ने लिखा, 'हमारी टीम अपनी गलतियों से लगातार सीखती रहेगी। कभी आप जीतते हैं तो कभी आप सीखते हैं, लेकिन आपको कभी हार नहीं माननी चाहिए। हम आपसे वादा करते हैं कि हम कभी हार नहीं मानेंगे और आगे बढ़ेंगे।'

विराट ने अपने इस पोस्ट के साथ टीम की मैदान पर एकजुटता की तस्वीर भी साझा की है जिसमें खिलाड़ी सफेद जर्सी में हैं। भारत को दूसरे मैच में पारी और 159 रन से हार झेलनी पड़ी थी जबकि पहले एजबस्टन मैच में वह 31 रन से हार गया। मेहमान टीम सीरीज़ में 0-2 से पिछड़ चुकी है और तीसरे नॉटिंघम टेस्ट में उसके लिए मुकाबला 'करो या मरो' का होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख