15वें ओवर में गुडाकेश मोती ने कैमरन ग्रीन को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। कैमरन ग्रीन ने 26 गेंदों में पांच छक्के और दो चौके लगाते हुए (51) रन बनाये। मिचेल ओवेन ने 27 गेंदों में छह छक्के लगाते हुए (50) रनों की पारी खेली। 17वें ओवर में जब मिचेल छठे विकेट के रूप में आउट हुये ताे उस समय ऑस्ट्रेलिया ने 175 रन बना लिये थे। कूपर कॉनली (13) रन बनाकर आउट हुये। ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में सात विकेट पर 190 रन बनाकर मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में वेस्टइंडीज के मुकाबले करीब दोगुने छक्के लगाये और यह उनकी जीत का कारण बना।— FanCode (@FanCode) July 21, 2025
Thrown into the fire on debut, Mitchell Owen delivered a composed 50 (27) to steer Australia through a tricky chase #WIvAUS pic.twitter.com/FMwafMx07u
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग और कप्तान शाई होप की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिय 32 रन जोड़े। चौथे ओवर में कूपर कॉनली ने ब्रैंडन किंग (18) को आउटकर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रॉस्टन चेज ने शाई होप के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े। 13वें ओवर में बेन ड्वारश्विस ने रॉस्टन चेज को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया।Cometh the Crisis, Cometh Green
— FanCode (@FanCode) July 21, 2025
With the game slipping away, Cameron Green stepped up and delivered a clutch 51 off just 26 balls, powering the Aussies to a thrilling win #WIvAUS pic.twitter.com/hZOCtM90EU