प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया ने गत विजेता इंग्लैंड को 12 रनों से हराकर की वनडे विश्वकप की शुरुआत

Webdunia
शनिवार, 5 मार्च 2022 (15:42 IST)
हैमिल्टन:सलामी बल्लेबाज राचेल हेन्स (130) के शतक तथा कप्तान मैग लैनिंग (86) के अर्धशतक और फिर गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को यहां इंग्लैंड पर 12 रन की जीत के साथ आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 की शुरुआत की।

छह बार के विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए राचेल और लैनिंग की शानदार पारियों से 50 ओवर में तीन विकेट पर 310 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में गत विजेता इंग्लैंड की टीम नताली साइवर के शतक और टैमी ब्यूमोंट के अर्धशतक के बावजूद 50 ओवर में आठ विकेट पर 298 रन बना पाई और 12 रन से मैच हार गई।
Koo App
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से राचेल ने 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 131 गेंदों पर 130 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान लैनिंग ने सात चौकों के एक छक्के के सहारे 110 गेंदों पर 86 रन बनाए। वहीं बाद में गेंदबाजी में लेग ब्रेक गेंदबाज अलाना किंग ने इंग्लैंड के सर्वाधिक तीन, जेस जोनासेन और ताहलिया मैकग्राथ ने दो-दो तथा मेगन शुट्ट ने एक विकेट लिया। राचेल को मैच विजयी शतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

इंग्लैंड के लिए नताली ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 13 चौकों के दम पर 85 गेंदों पर 109 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। उनके अलावा ब्यूमोंट ने सात चौकों के सहारे 82 गेंदों पर 74 और कप्तान हीथ नाइट ने तीन चौकों और एक छक्कें की बदौलत 51 गेंदों पर 40 रन बनाए। नताली ने गेंदबाजी में योगदान दिया और ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट चटकाए। कैथरीन ब्रंट को एक विकेट मिला।

लॉ स्कोरिंग मैच में द.अफ्रीका ने बंगलादेश को 32 रन से हराया


डुनेडिन:
तेज गेंदबाजों अयाबोंगा खाका (32 रन पर चार विकेट) और मसाबाता क्लास (36 रन पर दो विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने यहां शनिवार को लॉ स्कोरिंग मैच में बंगलादेश को 32 रन से हरा कर जीत के साथ 2022 महिला क्रिकेट विश्व कप का आगाज किया।
दक्षिण अफ्रीकी टीम टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 207 रन का लॉ स्कोर बना पाई, हालांकि उसने बाद में गेंदबाजी करते हुए बंगलादेश के भी पसीने छुड़ा दिए और उसे 49.3 ओवर में 175 रन पर ऑलआउट करके 32 रन से मैच जीत लिया।

तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 32 रन देकर बंगलादेश के चार विकेट चटकाए, जबकि मसाबाता क्लास ने 10 ओवर में 36 रन पर दो विकेट लिए। मैरिजान कप्प और शबनीम इस्माइल को भी एक-एक विकेट मिला। अयाबोंगा को शानदार गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। मैरिजान ने इससे पहले बल्लेबाजी में तीन चौकों की मदद से 45 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली, जबकि युवा सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट ने पांच चौकों के सहारे 52 गेंदों पर 41 रन बनाए।


Koo App
बंगलादेश के लिए शर्मिन अख्तर ने चार चौकों के सहारे 77 गेंदों पर सर्वाधिक 34 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान निगार सुल्ताना, विकेटकीपर शमीमा सुल्ताना और रितु मोनि ने क्रमश: 29, 27 और 27 रन बनाए। गेंदबाजी में फरिहा त्रिस्ना ने सर्वाधिक तीन, रितु मोनि और जहानारा आलम ने दो-दो विकेट लिए।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : रोहित तीसरे नंबर पर उतरें, पुजारा ने बताया कैसी होनी चाहिए दूसरे टेस्ट के लिए Playing 11

IND vs AUS : हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पर्थ का सबसे किफायती गेंदबाज एडिलेड टेस्ट से बाहर

IND vs AUS : मैकस्वीनी पूरी तरह से हैं तैयार, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज का दावा

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

अगला लेख