ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हराकर जीती एशेज सीरीज

Webdunia
सोमवार, 8 जनवरी 2018 (11:01 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने 5वें और अंतिम टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड को पारी और 123 रनों से हराकर एशेज श्रृंखला 4-0 से जीत ली।
 
मेहमान टीम के कप्तान जो रूट (58) को पेट में तकलीफ के कारण वापस लौटना पड़ा जिसके बाद इंग्लैंड की पारी को सिमटने में ज्यादा देर नहीं लगी। रूट लंच के बाद बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। मेहमान टीम दूसरी पारी में 180 रन ही बना सकी। रूट के अलावा इंग्लैंड का कोई अन्य बल्लेबाज अर्द्धशतक भी नहीं जड़ पाया।
 
पैट कमिंस ने 39 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। वे 23 विकेटों के साथ श्रृंखला के सबसे सफल गेंदबाज रहे। ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने भी 54 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इंग्लैंड ने इससे पहले ब्रिसबेन, एडिलेड और पर्थ में भी आसानी से घुटने टेक दिए थे। मेलबोर्न में चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था।
 
लंच के बाद कमिंस ने 3 गेंदों के भीतर 2 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। उन्होंने जानी बेयरस्टा (38) को पगबाधा करने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड (4) को विकेट के पीछे कैच कराया। मेसन क्रेन (2) भी इसके बाद कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन को कैच दे बैठे। जोश हेजलवुड ने जेम्स एंडरसन (2) को पेन के हाथों कैच कराके ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।
 
इससे पहले रूट को रात को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 4 विकेट पर 93 रनों से की। रूट अंतिम दिन लगभग 1 घंटे का खेल होने के बाद मोईन अली (13) के आउट होने पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने इसके बाद श्रृंखला का अपना 5वां अर्द्धशतक पूरा किया। वे श्रृंखला में कोई शतक नहीं जड़ सके।
 
लियोन ने मोईन को पगबाधा कर श्रृंखला में 7वीं बार उनका विकेट हासिल किया। रूट लंच के बाद बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे जिससे इंग्लैंड की मैच ड्रॉ कराने की रही-सही उम्मीद भी खत्म हो गई। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख