ऑस्ट्रेलिया की जीत में चमके फिंच और स्टार्क

Webdunia
बुधवार, 19 नवंबर 2014 (19:33 IST)
कैनबरा। आरोन फिंच के शतक से मजबूत स्कोर खड़ा करने वाले ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को यहां हाशिम अमला के शतकीय प्रयास के बावजूद मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की बेहतरीन गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 73 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनाई। 
 
फिंच ने 127 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। उन्होंने अपने सलामी जोड़ीदार डेविड वार्नर (53) के साथ 118 रन की साझेदारी निभाई। स्टीवन स्मिथ (नाबाद 73) और शेन वाटसन (40) ने भी उपयोगी योगदान दिया जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 329 रन बनाए। 
 
अमला ने अपने करियर का 17वां शतक जमाया। उनकी 102 रन की पारी से एक समय लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रहेगा लेकिन उसने आखिरी सात विकेट 32 रन के अंदर गंवा दिए और आखिर में उसकी टीम 44.3 ओवर में 256 रन पर आउट हो गई। उसकी इस दुर्दशा के लिए स्टार्क (32 रन देकर चार विकेट) और हेजलवुड (51 रन देकर तीन विकेट) जिम्मेदार रहे। 
 
अमला ने अपनी पारी में 115 गेंद खेलीं तथा नौ चौके लगाए। उन्होंने क्विंटन डिकाक (47) के साथ पहले विकेट के लिए 108 और कप्तान एबी डिविलियर्स (52) के साथ चौथे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। जब तक अमला और डिविलियर्स क्रीज पर थे तब तक लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका लक्ष्य तक पहुंच सकता है लेकिन यह साझेदारी टूटते ही उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। 
 
हेजलवुड ने डिकाक को मार्श के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई थी। फाफ डु प्लेसिस (17) और रिली रोसो (2) ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए लेकिन डिविलियर्स ने विकेट गिरने का क्रम रोका जिससे ऑस्ट्रेलियाई खेमे में थोड़ी चिंता बढ़ गई।
 
दक्षिण अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी पावरप्ले घातक साबित हुआ। उसने इन पांच ओवरों में केवल 23 रन बनाए और इस बीच डिविलियर्स और अमला सहित तीन विकेट गंवाए। केन रिचर्डसन ने डिविलियर्स को पगबाधा आउट करके ऑस्ट्रेलिया को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। उन्होंने 34 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। 
 
अमला भी हेजलवुड के अगले ओवर में बोल्ड हो गए। इसके बाद स्टार्क ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को समेटने में देर नहीं लगाई। इमरान ताहिर चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। 
 
इससे पहले फिंच और वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला सही साबित किया। फिंच से संयम और आक्रामकता की अच्छी मिसाल पेश की। वे 41वें ओवर में अनियमित गेंदबाज एबी डिविलियर्स की गेंद पर बोल्ड हुए।
 
वार्नर ने 50 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। स्मिथ ने 55 गेंद में नाबाद 73 रन बनाए जिसमें आठ चौके शामिल थे। वार्नर के आउट होने के बाद वाटसन ने फिंच का अच्छा साथ दिया। वे मध्यम तेज गेंदबाज फरहान बेहार्डिएन की गेंद पर डीप में डेविड मिलर को कैच देकर आउट हुए।
 
कप्तान जार्ज बेली ज्यादा देर टिक नहीं सके और 12 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। वहीं मिशेल मार्श ने 13 गेंद में 22 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए मोर्नी मोर्कल ने 84 रन देकर दो विकेट लिए जबकि वर्नोन फिलैंडर, डिविलियर्स और बेहार्डिएन को एक-एक विकेट मिला। (भाषा) 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया