ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर जीत में चमके वेड

Webdunia
शुक्रवार, 4 सितम्बर 2015 (16:52 IST)
साउथम्पटन। 'मैन ऑफ द मैच' मैथ्यू वेड की नाबाद 71 रन की पारी और बाद में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां इंग्लैंड को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 59 रन से हराकर 5 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे ऑस्ट्रेलिया ने बीच में 29 रन के अंदर 4 विकेट गंवाए और 37वें ओवर में उसका स्कोर 6 विकेट पर 193 रन था लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज वेड और ऑलराउंडर मिशेल मार्श (नाबाद 40) ने 13 ओवर में 112 रन की अटूट साझेदारी की जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया छह विकेट पर 305 रन बनाने में सफल रहा।
 
इंग्लैंड की तरफ से लेग स्पिनर आदिल राशिद ने 59 रन देकर 4 विकेट लिए। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 111 रन से हारने वाले इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की और एक समय उसका स्कोर 4 विकेट पर  194 रन था लेकिन इसी स्कोर पर 3 विकेट गंवाने से वह उबर नहीं पाया और आखिर में 45.3 ओवर  में 246 रन पर ऑलआउट हो गया।
 
इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इस बल्लेबाज का वनडे में यह पहला अर्द्धशतक है।
 
जेम्स टेलर ने 49 और कप्तान इयोन मोर्गन ने 38 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शेन  वॉटसन, नैथन कूल्टर नाइल, पैट कमिन्स और मिशेल स्टार्क ने 2-2 विकेट लिए जबकि मिशेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट हासिल किया। 
 
मोर्गन ने बाद में कहा क‍ि हमने बीच के 10-15 ओवरों में मैच गंवाया, जब ऑस्ट्रेलिया ने बहुत अच्छी  गेंदबाजी की। हमारी शुरुआत बहुत अच्छी रही। हमें वैसी शुरुआत मिली थी, जैसी 305 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए चाहिए थी। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया