भारत दौरे के लिए स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर, फाकनेर की वापसी

Webdunia
शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (15:32 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए तेज गेंदबाज जेम्स फाकनेर और नाथन कूल्टर नाइल को टीम में जगह दी है जबकि मिशेल स्टार्क पैर की चोट के कारण टीम से बाहर हैं।
 
विश्व कप 2015 फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे फाकनेर चैम्पियंस ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 वनडे खेलकर 95 विकेट लिए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला 17 सितंबर से 13 अक्टूबर तक खेली जाएगी।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, 'तेज गेंदबाज जेम्स फाकनेर और नाथन कूल्टर नाइल की टीम में वापसी हुई है। वहीं हरफनमौला एश्टोन एगर और हिल्टन कार्टराइट को भी टीम में जगह दी गई है।’ कूल्टर नाइल टी20 टीम में भी हैं जिन्होंने अभी तक सिर्फ 16 वनडे खेलकर 27 विकेट लिए हैं।
 
स्टार्क के अलावा हरफनमौला मोइसेस हेनरिक्स, घायल क्रिस लिन, जान हेस्टिंग्स और जेम्स पेटिंसन भी टीम से बाहर हैं। ये सभी जून में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने वाली टीम में थे। टी20 टीम में तेज गेंदबाज जासन बेहरेंडोर्फ और केन रिचर्डसन को जगह मिली है जबकि जोश हेजलवुडटीम में नहीं हैं।
 
वनडे श्रृंखला के मैच चेन्नई, बेंगलूरू, नागपुर, इंदौर और कोलकाता में होंगे जबकि टी20 मैच हैदराबाद, रांची और गुवाहाटी में खेले जाएंगे।
 
टीमें :
वनडे:- स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एश्टोन एगर, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कूल्टर नाइल, पैट्रिक कमिंस, जेम्स फाकनेर, आरोन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा।
 
टी20:- स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, जासन बेहरेंडोर्फ, डेन क्रिस्टियन, नाथन कूल्टर नाइल, पैट्रिक कमिंस, आरोन फिंच, ट्रेविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

अगला लेख