नस्लवाद विरोधी आंदोलन के समर्थन में ‘नंगे पैर’ मैदान पर उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

Webdunia
मंगलवार, 17 नवंबर 2020 (02:03 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australian cricket team) के उपकप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि नस्लभेद विरोधी आंदोलन (anti-racism movement) के समर्थन के मद्देनजर भारत के खिलाफ आगामी सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 'बेयरफुट सर्कल' यानी नंगे पांव घेरा बनाएगी।
 
कमिंस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘केवल खेल ही नहीं बल्कि हम लोग हर जगह नस्लवाद के खिलाफ हैं और ऐसे में हमें लगता है कि इस दिशा में हमें भी कुछ प्रयास करने चाहिए और इस कारणम हमने 'बेयरफुट सर्कल' करने का फैसला किया।’
 
उन्होंने कहा कि यह फैसला टीम में आपसी चर्चा के बाद लिया गया है। ऐसा करने का विचार वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर और कॉमंटेटर माइकल होल्डिंग की आलोचना के बाद आया है।
 
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस वर्ष सितंबर में इंग्लैंड दौरे के दौरान घुटने के बल बैठकर रंगभेद के खिलाफ अपना समर्थन नहीं जताया था। जिसके बाद होल्डिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की आलोचना की थी। पिच पर नंगे पांव घेरा बनाने की परंपरा की शुरुआत इस वर्ष ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने शुरू की थी।
 
उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से इतिहास में हमने इस दिशा में पर्याप्त काम नहीं किया है और अब हम बेहतर करना चाहते हैं। हमें लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में सबसे हाशिए पर वहां के मूल निवासी हैं।’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज शुरू होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख