मिलियन डॉलर बेबी मैक्सवेल मानसिक बीमारी से उबरने के लिए क्रिकेट से लेंगे ब्रेक

Webdunia
गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (17:33 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर और इंडियन प्रीमियर लीग में एक समय मिलियन डॉलर बेबी के नाम से मशहूर हुए ग्लेन मैक्सवेल इन दिनों मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसके उबरने के लिए उन्होंने कुछ समय क्रिकेट से विश्राम लेने का फैसला किया है। 
 
मैक्सवेल मानसिक रूप से अपनी फिटनेस समस्याओं के कारण श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ आगामी ट्वंटी 20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। कोच जस्टिन लेंगर को उन्होंने इस बारे में सूचित किया है। 
 
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो मैचों में हिस्सा लिया है जहां उन्होंने एडिलेड में 28 गेंदों में 62 रन बनाए थे लेकिन ब्रिसबेन में दूसरे मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। 
 
लेंगर ने बताया कि मैक्सवेल फिलहाल खेल का उतना मजा नहीं ले पा रहे हैं और शुरुआती 2 मैचों में उन्होंने खेलने में काफी संघर्ष किया। लेंगर ने कहा, जब आप लोगों के साथ रिश्ता कायम कर लेते हैं तो आपको उनके बारे में पता चल जाता है कि वह ठीक नहीं हैं। एडिलेड गेम से पहले ही मैक्सवेल ने मुझे बता दिया था कि उन्हें बात करने की जरूरत है। 
 
उन्होंने कहा, मैक्सवेल ने एडिलेड में काफी बढ़िया पारी खेली थी लेकिन मुझे पता है कि उन्हें खेल में मजा नहीं आया। हम मेलबोर्न में उनकी फिर से समीक्षा करेंगे और जांचेंगे कि वह अभी किस हद तक ठीक हैं और दोबारा कब खेल पाने में सक्षम हैं। उनका स्वस्थ रहना हमारे लिए काफी जरूरी है। 
 
टीम के मनोचिकित्सक माइकल लाएड ने कहा, मैक्सवेल वर्तमान में मानसिक रूप से कुछ परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इस कारण से वह खेल से कुछ समय दूर रहना चाहते हैं। ग्लेन के साथ पूरा सपोर्ट स्टाफ काम कर रहा है और उनकी परेशानियों को समझने का प्रयास किया जा रहा है। 
 
इस बीच डी आर्की शॉर्ट को मैक्सवेल की जगह टीम में विकल्प के तौर पर शामिल किया गया है और शुक्रवार से टीम का हिस्सा बन जाएंगे जो एमसीजी में श्रीलंका से अपना आखिरी टी-20 खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया इसके बाद सिडनी में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच के लिए उतरेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज

लौट के अश्विन चेन्नई को आए, अन्ना की 9.75 करोड़ में हुई घर वापसी

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

अगला लेख