ऑस्ट्रेलिया ने पहले अभ्यास सत्र में जमकर बहाया पसीना

Webdunia
बुधवार, 15 फ़रवरी 2017 (19:21 IST)
मुंबई। बेहतरीन फार्म में चल रहे भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की चुनौती की तैयारी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने 23 फरवरी से पुणे में शुरू हो रही चार मैचों की श्रृंखला से पहले बुधवार को नेट पर जमकर पसीना बहाया।
सोमवार को यहां पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आज दक्षिण मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, कप्तान स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और उस्मान ख्वाजा सहित अधिकांश बल्लेबाजों ने नेट पर अभ्यास किया। बल्लेबाजों ने विकेटों के बीच दौड़ पर भी ध्यान दिया जबकि कुछ खिलाड़ियों ने स्लिप में कैच लपकने का भी अभ्यास किया।
 
ऑस्ट्रेलिया को पता है कि स्पिन की अनुकूल पिचों पर उन्हें भारत के प्रभावी स्पिन आक्रमण का सामना करना पड़ेगा और ऐसे में टीम के खिलाड़ियों ने स्पिन खेलने का अभ्यास किया और इस दौरान कुछ स्थानीय गेंदबाजों के अलावा कुछ स्पिनरों को टीम के स्पिन सलाहकार श्रीराम श्रीधरन ने बुलाया था।
 
विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम बेहतरीन फार्म में है और पिछले 19 टेस्ट से अजेय है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ऐसे में भारत के इस अजेय अभियान को रोकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।
 
टीम इंडिया ने पिछली घरेलू श्रृंखलाओं में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को आसानी से हराया है और 2012 से घरेलू मैच में उसे शिकस्त का सामना नहीं करना पड़ा है। पुणे में पहले टेस्ट से पूर्व ऑस्ट्रेलिया को 17 फरवरी से भारत ए के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में तीन दिवसीय अभ्यास  मैच भी खेलना है।
 
बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। दूसरा मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चार से आठ मार्च तक होगा जबकि अंतिम दो टेस्ट रांची (16 से 20 मार्च) और धर्मशाला (25 से 29 मार्च) में खेले जाएंगे। धर्मशाला और रांची भी पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करेंगे। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

अगला लेख