7 मैचों का विजय रथ! ऑस्ट्रेलिया को इस विश्वकप में नहीं हरा पाई है कोई भी टीम

Webdunia
शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (13:53 IST)
वेलिंगटन: ऑस्ट्रेलिया ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद शुक्रवार को यहां बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में अपना विजय अभियान जारी रखा।ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार सातवीं जीत है जिससे वह अंकतालिका में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचा।

बारिश के कारण मैच 43 ओवर का कर दिया गया। पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी और पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने पर बांग्लादेश छह विकेट पर 135 रन ही बना पाया।
Koo App
ऑस्ट्रेलिया के लिये लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं रहा और ऑफ स्पिनर सलमा खातून (23 रन देकर तीन) की शानदार गेंदबाजी के सामने एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 41 रन था।

बेथ मूनी ने यहीं से नाबाद 66 रन की पारी खेली तथा अनाबेल सदरलैंड (नाबाद 26) के साथ 66 रन की अटूट साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 32.1 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन पर पहुंचाया।

इस हार के साथ बांग्लादेश की सेमीफाइनल में पहुंचने की रही सही उम्मीद भी समाप्त हो गयी।बांग्लादेश ने पहले आठ ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया था लेकिन स्पिनर एशलीग गार्डनर (23 रन देकर दो) और जेस जोनासेन (13 रन देकर दो) के गेंद संभालने के बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये।

गार्डनर ने मुर्शिदा खातून (12) के रूप में पहला विकेट लिया। उनकी जगह लेने वाली फरगाना हक ने आठ रन बनाये लेकिन सदरलैंड की गेंद पर विकेटकीपर एलिसा हीली को कैच देने से पहले वह बांग्लादेश की तरफ से वनडे में 1000 रन पूरे करने वाली पहली खिलाड़ी बनी।

शरमीन अख्तर (24) को जोनासेन ने पगबाधा आउट किया जबकि कप्तान निगार सुल्ताना केवल सात रन बना पायी। लता मंडल (33), रूमाना अहमद (15) और सलमा खातून (नाबाद 15) के प्रयासों से बांग्लादेश 130 रन के पार पहुंच पाया।

सलमा ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को चरमरा दिया। उन्होंने एलिसा हीली (15), राचेल हेन्स (सात) और अपना 30वां जन्मदिन मना रही कप्तान मेग लैनिंग (शून्य) को आउट करके ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा दी थी।

नाहिदा अख्तर ने ताहिला मैकग्रा (तीन) को आउट करके स्कोर चार विकेट पर 41 रन कर दिया जो गार्डनर (13) के आउट होने से पांच विकेट पर 70 रन हो गया। इसके बाद हालांकि मूनी और सदरलैंड ने विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। मूनी ने 75 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके लगाये।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख