एशिया कप चैंपियन श्रीलंका ने भारत दौरे के लिए की टीम घोषित, इस ओपनर को बुलाया वापस

Webdunia
गुरुवार, 29 दिसंबर 2022 (15:49 IST)
कोलंबो: शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो की मुंबई में तीन जनवरी से भारत के खिलाफ शुरू हो रही सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए बुधवार को श्रीलंका की टीम में वापसी हुई। फर्नांडो ने श्रीलंका की ओर से पिछला मैच फरवरी में खेला था जिसके बाद वह चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे। इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने हाल में संपन्न लंका प्रीमियर लीग में प्रभावी प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका की टी20 और एकदिवसीय दोनों टीम में वापसी की है।
 
श्रीलंका क्रिकेट ने तीन टी20 और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की श्रृंखला के लिए 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है।लंका प्रीमियर लीग में उम्दा प्रदर्शन करने वाले सदीरा समरविक्रम को दिनेश चांदीमल पर तरजीह देते हुए टीम में शामिल किया गया है जबकि चमिका करूणारत्ने की भी टीम में वापसी हुई है।
 
दासुन शनाका को दोनों टीम की कप्तानी सौपी गई है। टी20 प्रारूप में वानिंदु हसरंगा जबकि एकदिवसीय प्रारूप में कुसाल मेंडिस को उप कप्तान बनाया गया है।
 
मुंबई में पहले टी20 मुकाबले के बाद श्रृंखला के दो अन्य मैच पुणे (पांच जनवरी) और राजकोट (सात जनवरी) में खेले जाएंगे।एकदिवसीय श्रृंखला के मुकाबले गुवाहाटी, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम में क्रमश: 10, 12 और 15 जनवरी को होंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने बिना Work Load Management के 5 टेस्ट में डाली 1000 गेंदें और चटका डाले 23 विकेट

कृष्णा सदा सहायते, जीत की प्रसिद्धी सिर्फ उन 2 टेस्ट में आई जिसमें खेला यह गेंदबाज

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

INDvsENG सीरीज में 532 रन बनाने वाले राहुल ने कहा यह जीत सबसे खास (Video)

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख