टी-20 और वनडे के बाद टेस्ट रैंकिंग में भी बाबर आजम ने विराट कोहली को पछाड़ा

Webdunia
बुधवार, 5 जनवरी 2022 (16:38 IST)
विराट कोहली सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए थे और अब दूसरे टेस्ट से वह बाहर हैं ऐसे में वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना तीसरा टेस्ट भी खेल पाएंगे या नहीं।

हालांकि टेस्ट मैच ना खेल पाने के कारण विराट कोहली को टेस्ट रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है। अब वह 7 की जगह 9वें स्थान पर आ गए हैं और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम उनसे रैंकिंग में आगे निकल गए हैं।

विराट कोहली के अब 747 अंक रह गए हैं। बाबर आजम 750 अंको के साथ आठवें स्थान पर हैं। इसके अलावा श्रीलंका के दिमुथ करूणारत्ने ने भी विराट कोहली को पछाड़ 754 अंको के साथ सातवीं रैंक प्राप्त कर ली है।

वनडे में पिछले साल छीना था विराट कोहली से ताज

विराट कोहली साल 2017 से लेकर वनडे क्रिकेट के सरताज थे लेकिन पिछले साल यह ताज बाबर आजम के सिर पर सज गया था। कोहली 1,258 दिन तक बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर कायम रहे थे जो तीन साल से ज्यादा समय रहा।विराट अक्टूबर 2017 के बाद से पहली बार नंबर एक स्थान से हटे हैं। विराट ने तब दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को नंबर एक स्थान से हटाया था।

ALSO READ: Happy Birthday Kapil: भारत को 83 का वनडे विश्वकप जिताने वाले कप्तान की 10 बड़ी बातें
 
नंबर 1 वनडे रेंकिंग प्राप्त करने वाले बाबर आजम मात्र चौथे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने थे और आज भी वह रैंकिंग के लिहाज से नंबर वन एकदिवसीय बल्लेबाज हैं।  बाबर ने हमवतन जहीर अब्बास (1983-84), जावेद मियांदाद (1988-89) और मोहम्मद यूसुफ (2003) की तरह नंबर एक वनडे बल्लेबाज की उपलब्धि हासिल की।इसका मतलब यह है 18 साल बाद पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर 1 के पायदान पर पहुंचा था।

हालांकि बाबर आजम के बाद दूसरे रैंक पर विराट कोहली ही दूसरी रैंक पर हैं। बाबर आजम के 873 अंक है तो विराट कोहली के 844 अंक है।

टी-20 रैंकिंग में है काफी अंतर

टी-20 रैंकिंग में बाबर आजम ने सबसे पहले विराट कोहली को पछाड़ा था और अब तो इस प्रारुप में फासला बहुत बड़ा हो गया है। विराट कोहली टी-20 विश्वकप के लचर प्रदर्शन के कारण टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं और वहीं बाबर आजम ने टी-20 की नंबर 1 रैंक हाल ही में पायी थी।

फिलहाल बाबर आजम 805 अंको के साथ इंग्लैंड के डेविड मलान के साथ पहली रैंक साझा कर रहे हैं। वहीं विराट कोहली 657 अंको के साथ ग्यारवीं रैंक पर है। (वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20I में फील्डिंग की खामियों को दूर करने उतरेगा भारत

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

शुभमन का शानदार कैच पकड़ने वाले मार्श स्लिप्स में रहते हैं घबराए हुए (Video)

दर्द से कराह रहे थे मोहम्मद सिराज फिर भी टीम इंडिया के लिए जारी रखी गेंदबाजी

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अगला लेख