बांग्लादेश के पूर्व कप्तान महमूदुल्लाह ने लिया T20I फॉर्मेट से संन्यास

WD Sports Desk
मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 (17:30 IST)
INDvsBANबांग्लादेश के अनुभवी हरफनमौला महमूदुल्लाह ने मंगलवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा की और कहा कि भारत के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मुकाबला इस प्रारूप में उनका आखिरी मैच होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह इस प्रारूप से आगे बढ़ने का उनके और टीम के लिये सही समय है।’’

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का आखिरी मैच शनिवार को हैदराबाद में खेला जाएगा।

महमूदुल्लाह ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर यहां कहा, ‘‘हां, मैं इस श्रृंखला के आखिरी मैच के बाद टी20 से संन्यास ले रहा हूं। यह पहले से तय था।’’

इस 38 साल के खिलाड़ी ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद बांग्लादेश के लिए 50 टेस्ट, 232 एकदिवसीय और 139 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 2395 रन बनाये और 40 विकेट लिये हैं ।

महमूदुल्लाह ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि इस प्रारूप से विदा लेकर एक दिवसीय क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है। अगले विश्व कप को देखते हुए यह मेरे लिये और टीम के लिये भी सही समय है।’’

बांग्लादेश को अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला खेलनी है। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में खेली जायेगी।महमूदुल्लाह ने कहा ,‘‘ 2016 से पहले टी20 प्रारूप में मेरा औसत और स्ट्राइक रेट उतना अच्छा नहीं था लेकिन 2016 टी20 विश्व कप के लिये यहां आने से पहले हमने अभ्यास शिविर में भाग लिया और उसके बाद से मैने बल्लेबाजी के तरीके में बदलाव किया क्योंकि मुझे छठे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी होती थी।’’

महमूदुल्लाह से पहले अनुभवी हरफनमौला शाकिब अल हसन भी कानपुर टेस्ट से पहले टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला उनकी आखिरी होगी।(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

पाक पारी में 3 शतक, पर नसीम शाह से भी कम रन बनाए बाबर आजम ने

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान महमूदुल्लाह ने लिया T20I फॉर्मेट से संन्यास

मेरे नाम की ताकत से चुनाव जीती विनेश फोगाट, बृजभूषण सिंह ने कसा तंज (Video)

Hong Kong Cricket Sixes में हिस्सा लेगा भारत, 5-5 ओवर का होगा खेल, जानें सारे नियम

T20I में जसप्रीत बुमराह से तेजी से विकेट चटकाते हैं अर्शदीप सिंह, जल्द निकल सकते हैं आगे

अगला लेख