बांग्लादेश ने विंडीज से पहली बार जीता घरेलू टेस्ट क्रिकेट मैच

Webdunia
शनिवार, 24 नवंबर 2018 (17:52 IST)
चटगांव। तैजुल इस्लाम (33 रन पर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी से बांगलादेश ने वेस्टइंडीज को पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन शनिवार को 64 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बांगलादेश ने इस तरह पहली बार विंडीज से घरेलू टेस्ट जीता। 
 
बांग्लादेश ने विंडीज के सामने जीत के लिए 204 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन मेहमान टीम 35.2 ओवर में मात्र 139 रन पर ढेर हो गई। 26 वर्षीय लेफ्ट आर्म स्पिनर तैजुल इस्लाम ने विंडीज की बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया। तैजुल इस्लाम ने 11.2 ओवर में 33 रन देकर छह विकेट झटके जबकि शाकिब अल हसन ने सात ओवर में 30 रन देकर दो विकेट और मेहदी हसन मिर्जा ने आठ ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिए। 
 
बांग्लादेश की पहली पारी में शानदार 120 रन बनाने वाले मोमिनुल हक को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 55 रन से की और उसकी दूसरी पारी 125 रन पर समाप्त हुई। बांग्लादेश को पहली पारी में 78 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल थी और उसने विंडीज के सामने 204 रन का लक्ष्य रखा। 
 
कैरेबियाई बल्लेबाज बांग्लादेश के फिरकी गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए और पूरी टीम 139 रन पर सिमट गई। सुनील अम्ब्रीश ने 43, दसवें नंबर के बल्लेबाज जोमेल वारिकन ने 41 और शिमरोन हेत्माएर ने 27 रन बनाए। वेस्ट इंडीज चार विकेट 11 रन और आठ विकेट 75 रन पर गिर चुके थे जिसके बाद टीम वापसी नहीं कर पाई। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 30 नवम्बर से ढाका में शुरू होगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख