तीसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3-0 से क्लीन स्वीप किया

Webdunia
शनिवार, 7 मार्च 2020 (18:01 IST)
सिलहेट। लिटन दास (176) और तमिम इकबाल (नाबाद 128) के शानदार शतकों और मोहम्मद सैफुद्दीन (41 रन पर 4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को बारिश से बाधित तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 123 रनों से हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। 
 
बारिश के कारण मैच 43-43 ओवर कराने का फैसला किया गया। बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटन के 143 गेंदों में 16 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 176 रन और तमिम के 109 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों के सहारे नाबाद 128 रन तथा दोनों के बीच पहले विकेट के लिए हुई 292 रन की बड़ी साझेदारी के दम पर 43 ओवर में 3 विकेट पर 322 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के तहत जिम्बाब्वे को 43 ओवर में 342 का लक्ष्य मिला। 
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 37.3 ओवर में 218 रन पर ढेर हो गई। जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने 50 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्के के सहारे सर्वाधिक 61 रन बनाए। लिटन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और तमिम के साथ संयुक्त रुप से प्लेयर ऑफ सीरीज का पुरस्कार दिया गया। 
 
जिम्बाब्वे की तरफ से कार्ल मुंबा ने 69 रन देकर सभी 3 विकेट झटके। जिम्बाब्वे की पारी में वेस्ली मधेवेरे ने 42 और रेगिस चकाबवा ने 34 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से सैफुद्दीन ने 41 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि तैजुल इस्लाम ने 38 रन देकर 2 और मुस्ताफिजुर रहमान तथा अफीफ हुसैन ने एक-एक विकेट लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने Rafah को लेकर स्टोरी पोस्ट की, लोगों ने किए भद्दे कमेंट, जानें पूरी खबर

यह टीम है T20 World Cup जीतने की प्रबल दावेदार, इंग्लैंड के दिग्गज ने WC को लेकर कह डाली बड़ी बातें

भारतीय फैन्स के लिए खुशखबरी, IND vs PAK टी20 विश्व कप मैच देखने जा सकते हैं तेंदुलकर

कैसी होंगी T20 World Cup की पिचें? इम्पैक्ट प्लेयर रूल की आदत बनेगी सबसे बड़ी दुश्मन

श्रेयस अय्यर ने निराशा को नहीं आने दिया आड़े, IPL में लिखी सफलता की नई कहानी

अगला लेख