भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी शुरू की बांग्लादेश ने, भिड़ेगी इन दो टीमों से

Webdunia
बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (18:55 IST)
ढाका: भारत में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 से पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बांग्लादेश का दौरा करेंगे।बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बुधवार को घोषणा की कि बांग्लादेश सितंबर से अक्टूबर 2021 के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा।

 
टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम संभवत: अक्टूबर में बंगलादेश के साथ तीन टी-20 मैच खेलेगी, जबकि न्यूजीलैंड का दौरा ऑस्ट्रेलिया से पहले समाप्त होगा। इससे पहले गत वर्ष दोनों टीमों की बांग्लादेश के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला निर्धारित थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण श्रृंखला रद्द हो गई थी।
 
बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने यहां बुधवार को पत्रकारों से कहा, '' टी-20 श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी करने की योजना है। ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के बाद बांग्लादेशएक दिवसीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की भी मेजबानी करेगा। हम तीनों टीमों के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला की संभावना की न तो पुष्टि करते हैं और न ही इसे नकारते हैं।''

 
चैाधरी ने कहा, ''इंग्लैंड श्रृंखला बांग्लादेश के भविष्य दौरा कार्यक्रम में है, इसलिए हम त्रिकोणीय टी-20 श्रृंखला को लेकर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। स्थिति के अनुसार ही इसकी पुष्टि की जा सकती है। हमारे पास गत वर्ष ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ रद्द हुई टेस्ट श्रृंखला के मैचों को दोबारा खेलने के लिए पर्याप्त समय नहीं है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की क्वालिफिकेशन के लिए अप्रैल अंत तक का ही समय है, लेकिन अप्रैल में हमारी श्रीलंका के साथ श्रृंखला निर्धारित है।'' (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख