भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी शुरू की बांग्लादेश ने, भिड़ेगी इन दो टीमों से

Webdunia
बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (18:55 IST)
ढाका: भारत में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 से पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बांग्लादेश का दौरा करेंगे।बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बुधवार को घोषणा की कि बांग्लादेश सितंबर से अक्टूबर 2021 के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा।

 
टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम संभवत: अक्टूबर में बंगलादेश के साथ तीन टी-20 मैच खेलेगी, जबकि न्यूजीलैंड का दौरा ऑस्ट्रेलिया से पहले समाप्त होगा। इससे पहले गत वर्ष दोनों टीमों की बांग्लादेश के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला निर्धारित थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण श्रृंखला रद्द हो गई थी।
 
बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने यहां बुधवार को पत्रकारों से कहा, '' टी-20 श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी करने की योजना है। ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के बाद बांग्लादेशएक दिवसीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की भी मेजबानी करेगा। हम तीनों टीमों के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला की संभावना की न तो पुष्टि करते हैं और न ही इसे नकारते हैं।''

 
चैाधरी ने कहा, ''इंग्लैंड श्रृंखला बांग्लादेश के भविष्य दौरा कार्यक्रम में है, इसलिए हम त्रिकोणीय टी-20 श्रृंखला को लेकर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। स्थिति के अनुसार ही इसकी पुष्टि की जा सकती है। हमारे पास गत वर्ष ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ रद्द हुई टेस्ट श्रृंखला के मैचों को दोबारा खेलने के लिए पर्याप्त समय नहीं है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की क्वालिफिकेशन के लिए अप्रैल अंत तक का ही समय है, लेकिन अप्रैल में हमारी श्रीलंका के साथ श्रृंखला निर्धारित है।'' (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख