बांग्लादेश ने विंडीज को 8 विकेट से पीटा, शाई होप और रोस्टन चेज ने खेलीं बड़ी पारियां

Webdunia
बुधवार, 8 मई 2019 (22:09 IST)
डबलिन। बांग्लादेश ने तमीम इकबाल, सौम्य सरकार और शाकिब अल हसन की जबरदस्त अर्द्धशतकीय पारियों की मदद से विंडीज को यहां त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में 8 विकेट से पराजित कर दिया है। 
 
विंडीज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 261 रन का संतोषजनक स्कोर बनाया। टीम के लिए हालांकि ओपनर शाई होप (100 रन) और रोस्टन चेज (51 रन) ही बड़ी पारियां खेल सके। 
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 45 ओवरों में 2 विकेट पर 264 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। तमीम ने 116 गेंदों की पारी में 7 चौके लगाकर 80 रन, सौम्य ने 68 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के लगाकर 73 रन और शाकिब ने 61 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाकर नाबाद 61 रनों की पारियां खेलीं। मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 32 रन बनाए। 
 
विंडीज की गेंदबाजी काफी लचर रही जिसके कारण से उसे हार झेलनी पड़ी। टीम के लिए शैनन गैब्रिएल को 58 रन और रोस्टन चेज को 51 रन पर 1-1 विकेट मिला। मध्यम तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल 7 ओवर में 47 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके। 
 
आयरलैंड के खिलाफ 196 रनों की बड़ी जीत के बाद विंडीज टीम पटरी से उतर गई और ओपनर होप हालांकि एक बार फिर शतकीय पारी के साथ 'मैन ऑफ द मैच' रहे। उन्होंने 132 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 109 रन बनाए जबकि चेज ने 62 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का लगाकर 51 रन बनाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख