बांग्लादेशी खिलाड़ी Tamim Iqbal ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जड़ा तिहरा शतक

Webdunia
सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (14:07 IST)
मीरपुर। बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल बांग्लादेश क्रिकेट लीग में सेंट्रल जोन के खिलाफ नाबाद 334 रन बनाकर बांग्लादेश के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 
 
मार्च 2007 में बांग्लादेश के रकिबुल हसन के 313 रन बनाने के बाद तमीम देश के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा है। 
 
सेंट्रल टीम के 213 रन बनाने के बाद तमीम ने ईस्ट जोन के लिए 426 गेंदों में 42 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 344 रन बनाए जिसकी बदौलत उनकी टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 555 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। 
 
तमीम ने कहा, विकेट काफी अच्छा था और इसमें बल्लेबाजी करना आसान हो गया। तिहरा शतक जड़ने के बाद मैंने कुछ शॉट खेले और पूरी पारी के दौरान मैंने ऐसा नहीं सोचा कि मैं कुछ विशेष कर सकता हूं। मेरा ध्यान सिर्फ बल्लेबाजी पर केंद्रित था और मैं सिर्फ बाउंड्री की तलाश कर रहा था। 
 
उन्होंने कहा कि यह पारी हमेशा उनके दिल के करीब रहेगी लेकिन उन्होंने 280 रन तक पहुंचने से पहले इसके बारे में नहीं सोचा था। तमीम ने कहा, जब मैं 280 के स्कोर पर पहुंचा तब मैंने तिहरे शतक के बारे में सोचना शुरु किया। लेकिन अगर मैं इसके बारे में ज्यादा सोचता तो ऐसा कर पाना मेरे लिए थोड़ा कठिन हो जाता। 
 
उन्होंने कहा, जाहिर है कि तिहरा शतक जड़ना काफी विशेष है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं तिहरा शतक लगा सकता हूं। यह सभी का सपना होता है लेकिन मैंने इस मैच से पहले कभी ऐसा नहीं सोचा था। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैंने कैसी बल्लेबाजी की ना कि मैंने कितने रन बनाए। मैं अपने इस प्रदर्शन से खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि मैं इस फॉर्म को जारी रख सकूं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

मिचेल स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी ने अहमदाबाद में बांधा समा, चटकाए 3 विकेट

हैदराबादी सूरमा हुए अहमदाबाद में 159 रनों पर ढेर, ट्रेविस हेड और अभिषेक हुए फ्लॉप

IPL 2024 Eliminator: राजस्थान रॉयल्स को रोकनी होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का विजय रथ

IPL 2024 Playoff: हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

WFI ने ओलंपिक कोटा विजेताओं को ट्रायल से छूट दी लेकिन हंगरी में उनका आकलन होगा

अगला लेख